नाम : प्रेमचंद्र
पद : सभासद, वाल्मीकि नगर, वार्ड-3, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184114
परिचय
वर्ष 2012 से राजनीतिक
एवं सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या कार्यक्षेत्र से सक्रिय
प्रेमचंद्र सामाजिक जनकल्याण के कार्यों में भी सेवाएं देते आ रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
मूल रूप से बाराबंकी के
निवासी प्रेमचन्द्र का आरंभ से ही राजनीति में रुझान रहा है. वह बाराबंकी के वाल्मीकि नगर, वार्ड
3, से सभासद हैं. इससे पूर्व भी वह राजनीति के माध्यम से
विभिन्न संगठनों के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
प्रेमचन्द्र प्रारंभ से
ही जनहित के कार्यों से जुडें रहे हैं. उनके अनुसार समाज से जुड़कर कार्य करना व
लोगों के मध्य रह कर उनकी समस्याएं सुनना बेहद जरुरी होता है. कोई भी व्यक्ति
नौकरी अपने जीवनयापन के लिए करता है परन्तु समाज सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाती
है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वह अपने क्षेत्र के
अंतर्गत सबसे प्रमुख समस्या रेलवे स्टेशन के पास नाले से होने वाले ओवर फ्लो को
मानते हैं. उनका मानना है कि नाले का गन्दा पानी ओवर फ्लो होकर मौहल्लों में भर
जाता है, जिससे ए दिन जलभराव की समस्या उत्पन्न होती
है. इससे आस पास बने घरों को भी नुकसान पहुंचता और साथ ही बीमारियां फैलने का भी
डर बना रहता है.
इसके अतिरिक्त विद्युत्
की उचित आपूर्ति न होना भी क्षेत्र की एक बड़ी समस्या है. जिससे आमजन को काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
उन्होंने पेयजल, सड़कों-नालियों को दुरुस्त रखना इत्यादि जैसी मौलिक सुविधाओं पर अनवरत रूप से कार्य
करवाएं हैं. प्रेमचन्द्र का कहना है कि इसके अतिरिक्त उन्होंने पानी की व्यवस्था
घर-घर तक कराई. साथ ही एल.ई.डी लाइट की सुविधा भी कराई. इसके साथ ही अन्य विकास
कार्यों के लिए भी वह निरंतर प्रयासरत हैं.