Ad
Search by Term. Or Use the code. Met a coordinator today? Confirm the Identity by badge# number here, look for BallotboxIndia Verified Badge tag on profile.
 Search
 Code
Searching...loading

Search Results, page of (About Results)

Praveen Kumar

Ad

नाम : प्रवीण कुमार

पद : पार्षद (आप), सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली

नवप्रवर्तक कोड : 71182826
Ad
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
प्रवीण कुमार भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. इनका राजनीतिक सफर अभी बस शुरू ही हुआ है, यह आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बाद यानी अन्ना आंदोलन के समय जब अरविंद केजरीवाल और उनके दूसरे साथियों ने राजनीतिक पार्टी बनाने की सोची तब से प्रवीण कुमार के राजनीतिक जीवन की भी शुरुआत हुई. प्रवीण कुमार दिल्ली के सीतापुरी इलाके के निगम पार्षद हैं. यह जीत इस युवा चेहरे के लिए बहुत ही बड़ी कामयाबी है वह भी तब जब एमसीडी चुनाव में बीजेपी की लहर थी उसके बावजूद प्रवीण कुमार ने मेहनत और लगन की बदौलत जीत हासिल की. प्रवीण कुमार का स्पष्ट मानना है कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति को बदलने आए हैं.
  
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
आप सोच सकते हैं कि बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि के और दिल्ली के मूल निवासी ना होते हुए भी उन्होंने जब अपनी राजनीतिक पारी का आगाज़ किया तो उनके लिए चुनौती कितनी बड़ी रही होगी. किसान परिवार का यह लड़का मूल तौर से बागपत हरियाणा का रहने वाला है. शुरुआती दौर में उनकी शिक्षा-दीक्षा सरकारी स्कूल में ही हुई बाद में बीबीए करने के बाद उन्होंने प्राइवेट नौकरी की और फिर खुद का व्यापार भी किया और अब उन्होंने राजनीति में जीत के साथ अपनी आहट दे दी है. 
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली < 
 
प्रवीण कुमार बताते हैं की राजनीति कोई आसान चीज नहीं है इसमें बेहद चुनौतियां है इसीलिए इसे कांटों का ताज कहते हैं. साथ ही आज राजनीति का का स्तर काफी गिर चुका है. उन्होंने कहा राजनीति में आने के बाद काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. शुरुआती दौर काफी मुश्किल भरा था. राजनीति में वह समाज सेवा करने आए थे जो आज भी जारी है मगर उस दौरान गलत को गलत बोलने के लिए भी हिम्मत की जरूरत होती थी. हमने सबसे पहला काम अवैध शराब के ठेकों को बंद करवाने के लिए किया, हमने उसके लिए आंदोलन भी किया हमें लंबे समय के बाद इसमें सफलता भी मिली. प्रवीण कुमार कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे मगर बार-बार आंदोलन में शामिल होते होते उन्हें राजनीति से अपना संबंध जोड़ना ही पड़ा. 
 नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
बेहद संवेदनशील इस युवा को यह देखकर बेहद दुख होता था कि लोग अपने कामों को लेकर बार-बार नेताओं और उनके दफ्तरों के चक्कर काटते हैं मगर इसके बावजूद उनका काम नहीं हो पाता है. ऐसे में अन्ना आंदोलन और उसके बाद अरविंद केजरीवाल का राजनीति में उतरने के फैसले से इस युवा को भी लगा की हो ना हो शायद यही से राजनीति को बदलने की शुरुआत हो, शायद राजनीति में कुछ बदलाव लाया जा सके.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
  
एमसीडी चुनाव के दौरान प्रवीण कुमार जिन मुद्दों को लेकर अपना चुनाव प्रचार और अभियान चलाते थे वह जीत मिलने के बाद भी कायम है. वह अपने वार्ड को लेकर, अपने इलाके को लेकर काफी गंभीर नजर आते हैं. उनके मुद्दों में सबसे पहले साफ-सफाई है जिसे वह किसी भी हाल में अपने इलाके में वास्तविक अर्थों में देखना ही चाहते हैं. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखने वाले इस युवा की नज़र अपने वार्ड पर है जहां से वह भ्रष्टाचार को पूर्णता समाप्त करने को लेकर दृढ़संकल्पित है. साथ ही साथ वह एक बेहतर और उम्दा शिक्षा मुहैया कराने के बहुत बड़े पक्षधर हैं जिसके लिए वह काम कर रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर भी वह काफी गंभीर नज़र आते हैं और उनका मानना है कि वह अपने इलाके से चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियों के रोकथाम के लिए एक बेहतर प्रयास कर सकेंगे.
प्रवीण कुमार को निगम पार्षद बने हुए अभी महज दो से ढाई महीने ही हुए हैं मगर कहते हैं ना जिसे काम करने की ललक हो वह कुछ दिनों में ही इतना कुछ कर जाता है जिससे बदलाव दिखने लगता है. आपके सामने कुछ उदाहरण :
 
दिनांक 7 जुलाई को सीतापुरी क्षेत्र की कई गलियों की नालियों की सफाई निगम पार्षद प्रवीण कुमार के प्रयासों द्वारा करवाया गया.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
 
प्रवीण कुमार ने दिनांक 6 जुलाई को महावीर एन्क्लेव पार्ट 2 गली नंबर 19 के बाहर डीडीए की सर्विस लेन पर क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत मिलने पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा खुद जाकर वहां का कचरा साफ करवाया. साथ ही उन्होंने सबसे यह अपील भी की - मेरी सभी क्षेत्रवासियों से अपील हैं कि आप खुले में कूड़ा न डालें यदि आपकी गली में कूड़े की गाड़ी नहीं आती है तो आप 9718340807 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.
  
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
6 जुलाई को ही सीतापुरी वार्ड के सीतापुरी क्षेत्र व महावीर एन्क्लेव पार्ट 2 और 3 की गलियों की काफी समय से बंद लाइटों को खुद मौजूद रह कर ठीक करवाया यह कार्य भले ही आपको छोटा सा लगे मगर हमारा समूचा भारत ही इन छोटे मोटे कार्यों के ना होने से परेशान है.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
3 जुलाई, प्रवीण कुमार के निर्देशानुसार सीतापुरी के कुछ इलाकों में दवाई बांटी गई और जागरूकता अभियान चलाया गया.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
स्वच्छ भारत के लिए आज जरुरत है इसमें लोगों की भागीदारी बनी रहे और इसके लिए प्रयास किया जाए. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रवीण कुमार के सहयोग से क्षेत्र को साफ रखने के लिए क्षेत्रवासियों को डस्टबिन वितरित किये.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
दिनांक 22 जून को प्रवीण कुमार ने सुबह-सुबह क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई का जायजा लिया. गलियों में कूड़े की गाड़ियों की व्यवस्था को भी देखा. कई जगहों पर समस्या दिखी जिसको जल्द से जल्द दूर करने और उसके निवारण के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया. 
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
  
ऐसे ही कई और कार्य है जिसको लेकर प्रवीण कुमार काफी तत्परता से लगे हुए हैं चाहे वह निगम के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरक्षण हो या फिर वहां पहुंच कर बच्चों और शिक्षकों की समस्यां सुन कर उन्हें दूर करने की कोशिश करना या पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्य करना.
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
नाम : प्रवीण कुमार
पद : पार्षद (आप),
सीतापुरी, पश्चिमी दिल्ली <
 
यहीं नहीं प्रवीण कुमार लोगों को क्षेत्र से जुड़ी समस्या को उन तक पहुँचाने की अपील करते हुए लिखते हैं:
 
प्रिय साथियों,
आपके सहयोग और आशीर्वाद से सीतापुरी वार्ड 17s की जनता ने मुझको एक उम्मीद के साथ पार्षद बनाया है जिसको की मैं दिन रात भली भांति पूरा कर रहा हूँ. आपकी एक आवाज़ पर मैं आपके क्षेत्र में आता हूं, शिकायतों को सुनता हूं जोकि पहले कभी नही हुआ. मेरे साथी आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं. आपके द्वारा दी गयी शिकायतें, सुझाव व समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की पूरी कोशिश रहती है.
आप साथियों से निवेदन है कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प या कोई भी अन्य सोशल मीडिया  के मध्याम से आप अपनी शिकायतों को मेरे तक न पहुँचा कर आप मेरे आफिस की हेल्पलाइन 9718340807 पर सम्पर्क कर सकते हैं यदि फिर भी वो हल न हो तो आप सुबह 9 से 1 बजे तक आप कार्यालय - E 318, gali no 75, Mahavir enclave part 3 पर आकर मुझसे मिल सकते हैं.
 
धन्यवाद
प्रवीण कुमार
निगम पार्षद
यह तो महज इस युवा निगम पार्षद के कार्यकाल की शुरुआत भर है, मगर जिस तत्परता से वह अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उससे इतना तो साफ कहा जा सकता है कि जब आपको काम करने की ललक हो तो वह किसी समय और मजबूरियों का मोहताज नहीं होता.
कुछ और जानकारी आपके नेता के बारें जिसे आपको भी जानना चाहिए. सपथ पत्र (एफिडेविट) के अनुसार प्रवीण कुमार के बारे में और सूचनायें :
शिक्षा – स्नातक (बीबीए), गुरु जाम्बेश्र्वर विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी - 2008 
कुल संपत्ति – 19,10,289 रुपए
ऋण – 60,310 रुपए
आपराधिक मामला - एक भी नहीं

नीचे शपथ पत्र (एफिडेविट) संलग्न -

PARVEEN KUMAR.pdf

  • Reputations
  • 37
  • 709
  • Badges
  • Praveen Kumar verified
  • Offline

To know the latest research contributions or opinions from Praveen Kumar or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.

*Offline Members are representation of citizens or authorities engaged/credited/cited during the research. With any questions or comments write to coordinators at ballotboxindia.com

*Innovator pages built of people working in Indian communities are only a representation of information available to our local coordinator at the time, it doesn't represent any endorsement from either sides and no claim on accuracy of the information provided on an AS-IS basis is implied. To correct any information on this page please write to coordinators at ballotboxindia dot com with the page link and details.

क्या आपके पास अपने स्थानीय नेतृत्व के लिए कोई सुझाव या कोई जन समस्या है? नीचे दिए गए ज़िला कनेक्ट फॉर्म में जानकारी दें.

यह सुविधा बैलटबॉक्सइंडिया टीम द्वारा जन साधारण एवं उनके स्थानीय नेतृत्व तथा एडमिनिस्ट्रेशन के बीच एक सशक्त कड़ी बनाने के लिए निःशुल्क दी जा रही है, इस सन्दर्भ को समझ, कृपया विकास से जुड़े मुद्दे एवं सुझाव ही यहाँ पूरी जानकारी एवं अपने फ़ोन नंबर, ईमेल के साथ दें. संपर्क की संख्या अधिक होने के कारण बैलटबॉक्सइंडिया टीम इन्हें मॉडरेट करती हैं, और किसी भी अधूरी जानकारी, या अप्रासंगिक संपर्क को रिजेक्ट कर सकती है.

ये कैसे कार्य करता है ?

start a research
जुड़ें और फॉलो करें

जानें और जुड़ें Praveen Kumar के कार्यक्रमों और अभियानों से.

start a research
मिल कर कार्य करें

Praveen Kumar के साथ मिल कर कार्य करें और अपने कार्यों को दस्तावेजित करवाएं.

start a research
सामाजिक साख में वृद्धि करें

आपके दस्तावेजित कार्य ना सिर्फ आपकी सामाजिक साख और पकड़ में वृद्धि करेंगे, बल्कि आपके लिए समाज उन्मुख कार्यों से जुड़े और कई रास्ते खोलेंगे.

Affiliations

Reputation
  • Praveen Kumar - Upgraded for - सीतापुरी में वीर बाजार चौक छठ पूजा स्थल की कराई गई सफाई(+2) Click for More
  • Praveen Kumar - Upgraded for - वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन व भाव-भीनी श्रद्धांजलि(+2) Click for More
  • Praveen Kumar - Upgraded for - सीतापुरी वार्ड में जेट मशीन लगवाकर करवाई गयी सीवर की सफाई(+2) Click for More
  • Praveen Kumar - Upgraded for - आप की “तानाशाही हटाओ..लोकतंत्र बचाओ सत्याग्रह” रैली में दिखा मोदी सरकार के प्रति आक्रोश(+2) Click for More
Follow