नाम – प्रतिभा अटल पाल
पद – महिला प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड – 71183311
परिचय –
राजनैतिक परिवार से संबंध रखने वाली प्रतिभा अटल पाल कांग्रेस की एक बहुआयामी एवं अनुभवी नेत्री हैं. वह वर्तमान में उत्तर- प्रदेश, कांग्रेस, साउथ जोन की महिला प्रदेश अध्यक्ष हैं. कानपुर की रहने वाली प्रतिभा जी ने अपनी शिक्षा भी छत्रपति शाहू जी महाराज, विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. बी.एस.सी करने के बाद ही उनका विवाह हो गया था तथा विवाहोपरान्त उन्होंने एम.ए., एम. कॉम, एनटीटी, पीटीटी की डिग्री हासिल की. इसके अलावा हाल ही में सन् 2018 में उन्होंने अपनी एल.एल.बी की पढ़ाई भी पूरी की है.
राजनीतिक पदार्पण –
समाज सेवक के तौर पर कार्य करते हुए राजनीति में पदार्पण करने वाली प्रतिभा अटल पाल के अनुसार, उनके ससुर जी उ.प्र. कांग्रेस में संगठन मंत्री रहें हैं तथा उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में प्रवेश किया. प्रतिभा जी पिछले 12 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. इस दौरान उन्होंने वार्ड स्तर से शुरूआत की, जिसके बाद वह कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस से जुड़ी. उन्होंने यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव समेत पार्टी में अन्य कई पदों पर कार्य किया. प्रतिभा जी का कहना है कि उनके कार्यों के आधार पर ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है तथा पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए वह कठिन संघर्ष के साथ पार्टी को आगे ले जाने के लिए प्रयास करती रहेंगी.
प्रमुख मुद्दे –
सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद करने के ध्येय से राजनीति में आयीं प्रतिभा अटल पाल का मानना है कि जब वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी निजी लाभ के लिए जनता को उपेक्षित कर रही है. राजनीतिक दलों को समाज के दबे- कुचले लोगों को आगे बढ़ाने व युवाओं व निम्न तबके के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की ओर ध्यान देना चाहिए.
प्रतिभा जी ने स्वयं भी
सामाजिक स्तर पर कई कार्य किये हैं. वहीं उत्तराखण्ड त्रासदी के समय पार्टी की
युवा टीम ने जाकर पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध करायी थी. प्रतिभा जी के अनुसार, वर्तमान में समाज व परिवार में जो महिलाएं उपेक्षित हैं, वह उन्हें
स्वाबलम्बी बनाकर आगे बढ़ाने व साथ जोड़ने का प्रयास करेंगी. इसके साथ ही उनका कहना है कि वह
किसानों के अधिकारों के लिए भी जरूरत पड़ने पर आगे बढ़कर आवाज उठायेंगी.