नाम : प्रशांत कटियार
पद : नगर निगम अध्यक्ष (सपा), उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183828
परिचय
उन्नाव के नगर निगम अध्यक्ष पद पर काबिज प्रशांत कटियार काफी वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. उनके पिता जी ने वर्ष 1964 में राष्ट्रीय क्रांति दल में अपनी सेवाएं दी थी, पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए तथा उनके कार्यों से प्रेरित होकर प्रशांत कटियार भी जनता दल के समय से राजनीति में सक्रिय हैं तथा आमजन की समस्याओं को समझ कर उनके निवारण हेतु प्रयत्नशील रहते हैं.
एक शिक्षित परिवार से संबंध रखने वाले प्रशांत कटियार की प्रारम्भिक शिक्षा उन्नाव से ही सम्पन्न हुई. इसके पश्चात उन्होंने स्नातक, डबल एम.ए एवं पी.एच.डी तक की शिक्षा प्राप्त की है.
राजनीतिक पर्दापण
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण उनका रुझान भी राजनीतिक क्षेत्र में था, उनके पिता भी राजनीति के माध्यम से सामजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे. उन्होंने भी अपने रुझान के चलते राजनीति में प्रवेश किया. वर्तमान में वह उन्नाव में नगर निगम अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
स्वयं की बुक एजेंसी का व्यापर होने के बावजूद भी उन्हें आमजन की सहायता करने व उनके कल्याण के लिए कार्य करना अच्छा लगता है. उनका कहना है कि उनके माता-पिता ने उन्हें सदैव जनकल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. इसलिए उन्होंने इसी उद्देश्य के साथ राजनीति में कदम रखा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं समझने वाले प्रशांत कटियार के अनुसार उनके क्षेत्र में ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य कर रहे हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़कों की ख़राब स्थिति व नालियों की है. क्षेत्र में कई जगह सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. वहीं क्षेत्र में नालियों की स्थिति भी बहुत खराब है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर उनका कहना है कि वर्तमान में देश का अहम मुद्दा लचर शिक्षा व्यवस्था का है. उचित शिक्षा व्यवस्था न होने के कारण नौजवानों को रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पाते. साथ ही उनका मानना है कि जहां देश में जाति व धर्म की बात होती है, वहां विकास की गति धीमी हो जाती है. इसलिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर देशहित के लिए कार्य करने चाहिए, तभी देश उन्नति करेगा.