नाम – प्रमोद कुमार सिंह
पद – विधायक प्रत्याशी (एनजेपी), दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184898
दीघा विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने वर्ष 2015 में हुए
बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं
और उनका निवास स्थान पटना के बौर थाना क्षेत्र में आने वाला हसनपुरा गांव है.
पेशे से हाई
कोर्ट में अधिवक्ता प्रमोद कुमार की शिक्षा स्नातक है और उन्होंने वर्ष 1996 में
पटना के बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. वह नेशनल
जागरण पार्टी से पिछले चुनावों में उतरे थे.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े
विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है,
जहां वोटरों की संख्या 4
लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ
पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
प्रमोद कुमार
सिंह द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 3 लाख 60 हजार रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें 90,000 रूपये नकद धनराशि है. बैंक में
उनके पास पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट के तौर पर एसबीआई में 52 हजार रूपये जमा हैं.
उनकी पत्नी के पास 1 लाख 53 हजार के स्वर्ण आभूषण हैं और इसके अतिरिक्त प्रमोद
कुमार सिंह के नाम पर एक मारुति कार और एक मोटर साइकिल है, जिनका मूल्य 1 लाख, 53 हजार रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में प्रमोद कुमार सिंह के नाम पर हसनपुरा में 4 लाख, 50 हजार रूपये की कृषि भूमि है. उनके नाम पर पटना, हसनपुरा में आवास है, जिसका मूल्य 90 लाख रूपये है, इन सभी को मिलाकर उनकी कुल अचल संपत्ति 94 लाख, 50 हजार हो जाती है.
tag on profile.





