नाम - प्रमोद जायसवाल
पद - पार्षद (भाजपा), वार्ड - 92, किदवई नगर (दक्षिण), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड - 71183744
परिचय
स्थानीय राजनीति का जाना - माना नाम बन चुके प्रमोद जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के समर्पित नेता व कार्यकर्ता हैं. प्रमोद जी कानपुर के रहने वाले हैं तथा जिले के वार्ड - 92, किदवई नगर दक्षिण से पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. जनसेवा की भावना से राजनीति में कदम रखने वाले प्रमोद जी वार्ड के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनका लक्ष्य जनता की सेवा व हरसंभव सहायता करना है.

कानपुर के लोकप्रिय क्षेत्र किदवई नगर दक्षिण के विकास व क्षेत्र की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना ही उनका राजनीति मार्ग को चयन करने का मुख्य उद्देश्य रहा है. इससे पूर्व उनकी पत्नी भी पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में प्रमोद जी वार्ड-92, किदवई नगर दक्षिण से भाजपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण
पार्षद पद का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले प्रमोद जी वर्ष 2000 से पार्षद पद के रूप में सेवाएं दे रहें हैं. लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय होने की श्रृंखला में सर्वप्रथम वह बजरंग दल से जुड़े और उन्होंने भाजपा के अंतर्गत कार्य करना प्रारम्भ कर दिया. इसके पश्चात वह हिंदु जागरण मंच से जुड़े और महामंत्री के पद की जिम्मेदारी का वहन किया. तदुपरांत उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्यभार संभालते हुए प्रमोद जी भाजपा में मीडिया प्रभारी प्रमुख भी रहे हैं. वर्तमान में वह पार्षद के पद पर अपने कर्तव्यों को पूर्ण कर रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
प्रमोद जी के अनुसार उनके क्षेत्र में पहले सीवर व सड़कों की समस्या थी परन्तु उनके प्रयासों से आज काफी हद तक स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से समझकर इन पर कार्य किया जा चुका है.

क्षेत्र में बरसात के समय जलभराव की थोड़ी सी समस्या सा उत्पन्न हो जाती है, जिसके निदान के लिए भी कार्य किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त उनके अनुसार क्षेत्र में कोई भी समस्या नहीं है.
संपन्न विकास कार्य
प्रमोद जी ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय विकास कार्यों में क्षेत्र में टूटी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.

इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रवासियों को सीवर की समस्या से निज़ात दिलाने के लिए नाले का निर्माण कार्य भी आरम्भ कराया. जिससे काफी हद तक जलभराव की समस्या कम हुई.
इसके साथ ही प्रमोद जी ने आमजन को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने का भी प्रयास किया और उन्हें कूड़े के उचित प्रकार से निष्कासन से अवगत भी कराया.

इसके अलावा प्रमोद जी ने पार्कों के सौन्दर्यकरण का कार्य भी कराया तथा अपने वार्ड में संजय वन स्थापित करवाया जिसके अंतर्गत दो बड़े योग केंद्र स्थापित करवाए गए.

विकास कार्यों में बाधाएं
प्रमोद जी का मानना है कि विकास कार्यों को पूर्ण करने में उन्हें पूर्ण रूप से जनता का सहयोग प्राप्त होता है. अभी तक ऐसा कोई भी कार्य नही हुआ जिसमें बाधा या कोई रुकावट उत्पन्न हुई हो. लोगों का आपस में भाईचारा है, उनके अनुसार सभी यहां प्रेम से रहते हैं. इसीलिए कोई भी बाधा कार्यों के बीच में नहीं आती.

राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
प्रमोद जी के अनुसार हमारे देश में प्रत्येक धर्म एवं सम्प्रदाय को देशहित के बारे में सोचना चाहिए तथा पड़ोसी मुल्कों की गलत नीतियों में समर्थन नहीं देना चाहिए. हमारा देश जब पूरी तरह से एक होगा तभी पूरी तरह से प्रगति कर पाएगा. इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है.
tag on profile.





