नाम – प्रकाश मिश्रा
पद – प्रदेश सह- संयोजक, भाजपा, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183507
परिचय –
समाज- सेवक एवं राजनीतिज्ञ प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान में पार्टी के प्रदेश सह- संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं. प्रकाश जी सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं तथा लोकसेवा करने के उद्देश्य से ‘प्रकाश फाउंडेशन’ नामक एनजीओ चलाने के साथ ही कई शिक्षण संस्थाओं, पैरा-मेडिकल इंस्टिट्यूटस, इंटर कॉलेज इत्यादि के माध्यम से भी बहुत से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहे हैं. प्रकाश जी आयुष मंत्रालय में सलाहकार पद पर भी कार्यरत हैं.
उनका
पैतृक निवास व जन्मस्थान रायबरेली है, किन्तु पिछले 35 वर्षों से वह लखनऊ में रह
रहे हैं. प्रकाश जी ने अर्थशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन स्तर पर वह एक वैज्ञानिक रहे हैं तथा 2004
से वह व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. प्रकाश जी का अपना मेडिशिन
डिस्ट्रिब्यूशन का व्यापार भी है.
राजनीतिक पदार्पण –
बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में जाने के कारण हमेशा से प्रकाश जी का सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र की ओर झुकाव रहा है. इसके बाद कॉलेज में छात्रसंघ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने व उसमें जीत प्राप्त करते हुए उन्होंने छात्रजीवन से ही अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की.
इसके
बाद वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्य भी रहे. वहीं उन्होंने राजस्थान
में संघ के प्रचारक के रूप में भी कार्य किया. इसके बाद वह भाजपा में शामिल हुए,
जहां उन्होंने मंडल स्तर से शुरूआत की तथा पश्चिम मंडल के मंडल मंत्री के रूप में
कार्य किया. इसके अलावा भाजपा में रहते हुए प्रकाश जी ने मीडिया प्रभारी, नगर संयोजक, अवध व लखनऊ समेत आदि कई पदों पर कार्य किया तथा वर्तमान में पार्टी के
प्रदेश सह- संयोजक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
राजनीतिक प्रेरणा –
शुरू से ही प्रकाश मिश्रा जब अपने आस- पास देखते तो परिवर्तन की आवश्यकता
महसूस करते. उनका मानना है कि हर व्यक्ति को समाज कल्याण की दिशा में कुछ न कुछ
योगदान अवश्य देना चाहिए. इसी सोच के साथ वह सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े.
अपने क्षेत्र, समाज व लोगों के लिए कुछ बेहतर करने के लक्ष्य के साथ वह लगातार
अपने सफ़र में आगे बढ़ रहे हैं.
वहीं वह भाजपा की राष्ट्रवादी
विचारधारा व जनहित में किए गए पार्टी के कार्यों से प्रेरित होकर इस पार्टी से
जुड़े. वह अभी तक पार्टी द्वारा दिए गए सभी पद का निर्वहन करते रहे हैं तथा भविष्य
में पार्टी और जनता उन्हें जो अवसर देगी, वह निष्ठापूर्वक उसका निर्वहन करेंगे.
उनका मुख्य लक्ष्य उन समस्याओं पर कार्य करना रहेगा, जिनकी पिछली सरकारों द्वारा
अनदेखी की गई है.
प्रमुख सामाजिक कार्य –
एक समाजसेवक के तौर पर शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे
प्रकाश मिश्रा के अनुसार, किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा सबसे बड़ी
आवश्यकता है. आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमारे देश में शिक्षा का स्तर ज्यादा
अच्छा नहीं हैं. आज हमारे देश में कई बड़े शिक्षण संस्थान हैं, किन्तु वह आम लोगों
की पहुंच से दूर हैं. इसीलिए सभी लोगों को सस्ती व सुलभ सुरक्षा उपलब्ध कराने के
उद्देश्य से उन्होंने ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्रों में कई शिक्षण संस्थाओं व इंटर
कॉलेज की स्थापना की.
इसके साथ ही उनका ‘प्रकाश फाउंडेशन’ नामक एनजीओ भी है, जिसके
अंतर्गत नेत्र रोगियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है. इस एनजीओ द्वारा अब तक
1700 से ऊपर रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन कराए जा चुके हैं. जिसमें कि किसी
भी प्रकार की सरकारी सेवा नहीं ली गई है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
प्रकाश मिश्रा के अनुसार, इस समय देश में शिक्षा, गरीबी, स्वास्थ्य सुविधाएं व आधारभूत संरचना सबसे बड़े मुद्दे हैं. किसी भी सरकार का कार्य जनता को एक ऐसा आधारभूत ढांचा बना कर देना है, जिसमें कि वह अपने विकास के मार्ग खोज सके. अब हमें विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने की ओर कदम बढ़ना होगा और यह तभी संभव है जब भारत शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी स्तरों पर संपन्न होगा.