नाम : प्रकाश कुमार
पद :
विधायक प्रत्याशी (समरस समाज पार्टी) पारू (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185956
पारू विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी प्रकाश
कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के पोखरेर ग्राम, गिद्दा के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2005 में पंजाब के
भटिंडा जिले में स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक की शिक्षा प्राप्त की
है.
पारू विधानसभा
की जानकारी
मुज्जफरपुर जिले व वैशाली
लोकसभा के अंतर्गत आने वाला पारू विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए
परिसीमन के पश्चात सरैया सामुदायिक विकास खंड, भगवानपुर सिमरा, चिंतामनपुर, जगदीशपुर बया, कमलपुरा, कोरिया निजामत, लालू छपरा, पारो उत्तर, पारो दक्षिण, रघुनाथपुर, रामपुर केशो उर्फ मालाही, बाजितपुर और पारू सीडी ब्लॉक की मंगुरियाण ग्राम पंचायतें इत्यादि के
सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2.76 लाख मतदाता हैं. यह विधानसभा
क्षेत्र मतदाताओं की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है.
एफिडेविट
के अनुसार प्रकाश कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले प्रकाश कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके
पास 7,000 रुपए की नकद संपत्ति है. साथ ही
विभिन्न बैंकों में उनके पास 1,30,000 रुपए जमा है. वाहनों में उनके पास इओन व आल्टो कार है, जिनकी कीमत 8,40,000 है. इसके अतिरिक्त प्रकाश कुमार व उनकी पत्नी के पास 3,40,000 के स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार प्रकाश कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार प्रकाश कुमार के नाम पर 3 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 35,00,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर 1 एकड़ में गैर कृषि भूमि भी
है, जिसकी कीमत 35,00,000 है. साथ ही
प्रकाश कुमार के नाम पर 2000 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 20,00,000 है.