नाम : प्रकाश द्विवेदी
पद : विधायक (भाजपा) बाँदा
विधानसभा (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184674
श्री प्रकाश चंद्र बाँदा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की. उन्होंने युवावस्था से ही उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आरंभ कर दिया था, जिसके चलते उनके कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की ओर से उन्हें टिकट प्राप्त हुआ.
मूलतः उत्तर प्रदेश के खुरान्द में जन्में प्रकाश चंद्र ने उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. राजनीतिक क्षेत्र में रूचि होने के चलते उन्होंने सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहना आरंभ कर दिया.
प्रकाश चंद्र का परिवार व्यसाय व कृषि से जुड़ा रहा है. उन्होंने समाज के लोगों के समर्थन से चुनाव में भागीदारी ली तथा विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें स्थानीय जनता का भी समर्थन प्राप्त हुआ और उन्हें भारी मतों से सफलता प्राप्त हुई.
प्रकाश चंद्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और बसपा प्रत्याशी मधुसूदन कुशवाहा को 32,828 वोटों के साथ हराया.
गौरतलब है कि बाँदा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 235वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख के लगभग रही है.
इस सीट पर अभी तक तीन विधानसभा चुनाव हुए है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने दो बार सफलता प्राप्त की है और एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने सफलता हासिल की है. परन्तु मोदी की लहर के चलते वर्ष 2017 में बाँदा विधानसभा में भाजपा की ही जीत हुई.
वर्ष 2017 के चुनाव के समय पूर्व कांग्रेस मंत्री व प्रकाश चंद्र के प्रतिद्वंदी विवेक कुमार सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और दावा किया था कि उन्होंने हलफनामे में अपने कुछ आपराधिक मामलों को जानबूझकर छिपा दिया है, जिसके लिए उन्हें उच्च न्यायालय ने नोटिस भी मिला था परन्तु उन्होंने अपनी स्वच्छ छवि का प्रमाण देते हुए चुनाव में सफलता भी हासिल की और जनता विश्वास भी.
वर्ष 2002 में सम्पन्न हुए 14वीं विधानसभा के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के बाबूलाल कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के जमुना प्रसाद बोस को हराकर सफलता प्राप्त की. जिसमें बसपा के बाबूलाल कुशवाहा को 36,748 वोट मिले व सपा के जमुना प्रसाद बोस को 34,748 को वोट प्राप्त किए.
वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश चंद्र की है, जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है.