नाम – प्रद्युमन यादव
पद – जिला उपाध्यक्ष, पूर्व सभासद, सपा (बाराबंकी)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
अपने जीवन का एक लम्बा अरसा राजनीति को समर्पित करने वाले प्रद्युमन यादव समाजवादी पार्टी एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. उनका निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र बाराबंकी है. प्रद्युमन जी वर्तमान में सपा के जिला उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं. इससे पहले वह जिले से दो बार स्थानीय सभासद भी रह चुके हैं. प्रद्युमन जी ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. शिक्षा प्राप्ति के बाद से ही सामाजिक क्षेत्र में उनकी संलग्नता बढ़ने लगी, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों के प्रोत्साहन से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पदार्पण –
पिछले दो दशकों से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रद्युमन जी ने सन् 2002 में राजनीति में पदार्पण किया तथा समाजवादी पार्टी से जुड़े. सपा द्वारा सर्वप्रथम उन्हें नगर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया.
इसके बाद निरंतर पार्टी व समाज के लिए कार्य करते हुए उन्होंने सभासदी का चुनाव लड़ा तथा दो बार क्षेत्र के सभासद चुने गए. प्रद्युमन जी की मेहनत व समर्पण भाव को देखते हुए 2018 में सपा ने उन्हें बाराबंकी जिले से पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया.
क्षेत्रीय मुद्दे –
प्रद्युमन जी का कहना है कि, अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले धनोकर सरोवर, जिसे लोगों ने कूड़ा घर में तब्दील कर दिया था, उसके लिए संघर्ष कर उसे बनवाने का कार्य कराया था. किन्तु वर्तमान में उसकी सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा और सरोवर की स्थिति फिर से पहले जैसी हो रही है. इसके अलावा वार्ड में विकास कार्य भी आधा- अधूरा पड़ा हुआ है.
प्रमुख कार्य –
दस वर्षों तक अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रद्युमन जी के अनुसार, वह क्षेत्र के लोगों को अपना परिवार मानकर उनके लिए कार्य करते हैं तथा उनकी हर संभव मदद के लिए संघर्षरत रहते हैं.
वहीं अपने सभासदी के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार की सहायता से उन्होंने 2.50 करोड़ की लागत से धनोकर सरोवर का सौन्दरीकरण करवाया, जो कि उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों में से एक है. इसके अलावा उन्होंने सड़कों, नालियों आदि का निर्माण कराने समेत वार्ड में कई कार्य पूर्ण कराए.
साथ ही क्षेत्र में विकास संबंधी प्रत्येक योजना से जुड़कर वह कार्य करते हैं, जिसमें पर्यावरण को लेकर सजगता भी सम्मिलित है. स्थानीय निवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वें वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन वार्ड में करते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
वर्तमान परिदृश्य के आधार पर प्रद्युमन जी का मानना है कि केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में असफल रही है, जिससे कि दिन- प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके अलावा कई मुद्दों पर सरकार की नीतियां बहुत सख्त हैं, जिनसे आने वाले समय में लाभ हो सकता है, किन्तु वर्तमान में आम लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. जिसकी तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए.