नाम – प्रदीप सिंह राठौर
पद – लोकसभा प्रभारी (मऊ), कांग्रेस, मऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183564
परिचय –
गांव से उठकर प्रदेश स्तर की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे प्रदीप सिंह राठौर कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ व अनुभवी नेता हैं. वह वर्तमान में मऊ सीट से पार्टी के लोकसभा प्रभारी हैं. वह उन्नाव के रहने वाले हैं तथा उनके बाबा स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, यहीं से उनके मन में भी देश और समाज के प्रति सेवा व समर्पण की भावना जाग्रत हुई.
वह पिछले 22 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं तथा कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. समाजसेवा के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखने वाले प्रदीप जी चुनाव लड़ने के मोह से परे हटकर एक ज़मीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की विचारधारा से सहमत होने के कारण वह इस पार्टी में शामिल हुए.
राजनीतिक पदार्पण –
तकरीबन दो दशकों से राजनीति को देख समझ रहे प्रदीप सिंह जी ने सन् 1984 से सक्रिय राजनीति की शुरूआत की. एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए उन्हें युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उन्होंने 15 साल तक इस पद पर कार्य किया. इसके अतिरिक्त वह क्षेत्र पंचायत के सदस्य भी रहे तथा प्रत्येक चुनावों में उन्होंने पार्टी के लिए क्षेत्रीय स्तर पर सहभागिता दर्ज कराते हुए पार्टी के प्रचार- प्रसार का कार्य भी किया है.
राजनीति में आने का कारण –
समाज के लिए कुछ करने की भावना से राजनीति में आए प्रदीप जी के अनुसार जब भी वह समाज में पीड़ित व परेशान लोगों को देखते तो उनके मन में उनकी समस्याओं को समझने व उनके लिए कुछ करने की भावना जाग्रत होती. इसी कारण उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा, जिससे वह आम जन की मूलभूत समस्याओं को उचित प्रकार से समझ सकें. वर्तमान समय में भी वह लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रयासरत रहते हैं.
प्रमुख कार्य –
प्रदीप जी के अनुसार, वह एक ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं जो कि मूलभूत समस्याओं व गरीबों के मुद्दों से भलीभांति वाकिफ हैं. इसीलिए वह उन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते हैं. यही नहीं उन्होंने स्वयं अपनी टीम के साथ मिलकर 15-20 गांवों में नलों को ठीक करवाकर पेयजल की समस्या का निदान कराया. साथ ही इस प्रकार के मौलिक मुद्दों के निवारण के लिए वह तत्परता से कार्य करते रहते हैं.