नाम : प्रदीप सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (एनसीपी) लौरिया, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186905
परिचय
एनसीपी के बैनर तले वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में भागीदारी करने वाले प्रदीप सिंह का निवास स्थान लौरिया थाना क्षेत्र का सिसवनिया ग्राम है. राजनीति के साथ साथ समाज सेवा और कृषि जगत से जुड़े प्रदीप सिंह की शिक्षा ग्रेजुएट है और उन्होंने बिहार यूनिवर्सिटी के आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है.
लौरिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी
लौरिया विधानसभा बिहार राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से एक है. यह सीट वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वर्ष 1957 से यह सीट अस्तित्व में है और परिसीमन के चलते बार बार इसकी सीमाओं में बदलाव आया है. 2008 में हुए परिसीमन के आधार पर यह विधानसभा क्षेत्र योगपाती सामुदायिक विकास खंड और लौरिया सामुदायिक विकास खंड की सिसवनिया, कटिया, मठिया, बेलवा लखनपुर, धमौरा, दानियाल परसौना, बसंतपुर, गोबरौरा आदि ग्राम पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार प्रदीप सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी प्रदीप सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 23,28,872 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके, उनकी पत्नी और दो पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 2,80,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, यूबीआई और केनेरा बैंक में उनके, उनकी पत्नी और एक आश्रित के नाम पर 7,47,352 रूपये जमा हैं.
वाहनों में उनके नाम पर एक महिंद्रा मार्शल और उनकी पत्नी के नाम पर एक हुंडई सेंट्रो जिंग कार दर्शायी गयी है, जिनका कुल मूल्य 3,50,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके, उनकी पत्नी और एक आश्रित के नाम पर कुल 365 ग्राम सोने और 70 ग्राम चांदी के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 9,51,520 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार प्रदीप सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार प्रदीप सिंह के नाम पर सिसवनिया गांव में पांच, पचभिरवा गांव में एक, गोनौली गांव में एक और सेरुकहिया गाँव में दो कृषि भूमि भूमि हैं, जिनका कुल मूल्य 24,48,000 रूपये है. प्रदीप सिंह के नाम पर सिसवनिया में एक 1200 वर्ग फीट में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर सिसवनिया में दो एवं उनकी पत्नी के नाम पर पाटलिपुत्र पटना में एक आवासीय संपत्ति है, जिनका मूल्य 58,00,000 रूपये दर्शाया गया है.