नाम – प्रदीप मिश्रा
पद- पार्षद (बसपा), कल्याणपुर दक्षिणी, वार्ड-19, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
प्रदीप मिश्रा बहुजन समाज पार्टी के एक सक्रिय व अनुभवी कार्यकर्ता हैं. वर्तमान में वह बहुजन समाज पार्टी से कानपुर के पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं. राजनीति का अच्छा–खासा अनुभव रखने वाले प्रदीप मिश्रा लगभग 10 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही कानपुर है. राजनीति के साथ-साथ उनका दूध, डेयरी का स्वयं का व्यापार भी है. वह बहुजन समाज पार्टी की नीतियों व कार्यशैली से बेहद प्रभावित थे, इसी के चलते उन्होंने बसपा पार्टी के माध्यम से राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. वर्तमान में प्रदीप मिश्रा कल्याणपुर दक्षिणी, वार्ड-19 से पार्षद के पद पर रहकर जनहित के कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण
ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्रदीप मिश्रा ने नौकरी के लिए भी प्रयास किया परन्तु उन्हें कही सफलता प्राप्त नही हुई. इसीलिए उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया. व्यापार के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी लेते रहे, उन्होंने लोगों के मध्य रहना तथा उनकी सहायता करनी आरंभ की. समाज से जुड़ने के बाद प्रदीप मिश्रा ने लोगों की सहायता करने व क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा. इसके बाद वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा तथा जनता के सहयोग से वह पार्षद चुने गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पार्षद प्रदीप मिश्रा के अनुसार उनके क्षेत्र में भूमाफियाओं का होना सबसे बड़ी समस्या है बतौर पार्षद उनका उद्देश्य भूमाफियाओं के कब्जे से ग्राम समाज की सरकारी जमीन मुक्त कराना तथा लोगों की ज़मीन को अतिक्रमण से सुरक्षित रखना है. इसके अतिरिक्त विकास कार्यों में वह क्षेत्र में नालों, सड़कों आदि का निर्माण कार्य करा रहे हैं तथा उनका उद्देश्य भविष्य में क्षेत्र में सड़कों की स्थिति में सुधार करवाना तथा बिजली की सुचारू व्यवस्था कराना है.