नाम : प्रबुद्ध श्रमशील धनगर
पद : विधानसभा अध्यक्ष 207 सिकंदरा (सपा), कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183124
परिचय -
समतावादी विचारधारा से ओत प्रोत प्रबुद्ध श्रमशील धनगर स्नातक के साथ बीपीएड की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं. इसके साथ ही वे कानून की पढाई भी कर रहे हैं. उन्होंने सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक के रूप में 3 वर्ष तक कार्य किया, किन्तु समाज सेवा में प्रबुद्ध जी का झुकाव अत्याधिक होने के कारण उन्होंने राजनीति से जुड़कर सामाजिक कार्य करने का मन बनाया. उनके पिता जी भी सामाजिक विचारक रहे हैं, जिसका असर प्रबुद्ध जी के जीवन पर भी देखने को मिलता है.
राजनैतिक पदार्पण -
प्रबुद्ध जी ने अनुदेशक की नौकरी से त्यागपत्र केवल इस लिए दे दिया क्योंकि वे समाज सेवा में उचित यथायोग्य समय नहीं दे पा रहे थे. इसी कारण वे समाजवादी पार्टी से जुड़े और पार्टी की विकास नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए दिन- रात परिश्रम किया, जिसे देखते हुए पार्टी की ओर से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. वर्तमान समय में भी वे समाजवादी दल के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं तथा भविष्य में किसी भी बड़ी जिम्मेदारी को लेकर कार्य करने की दिशा में पूर्णत प्रयासरत हैं.
संगठन का विज़न एवं उद्देश्य -
लोक माता अहिल्याबाई होल्कर यूथ ब्रिगेड भारत नामक संगठन के माध्यम से प्रबुद्ध जी कानपुर देहात की चारों विधानसभा क्षेत्र से युवा कार्यकर्ताओं की समिति बनाकर समाज से जुड़ी समस्याओं के सुधार के लिए करते हैं. संगठन के अंतर्गत तकरीबन 108 कार्यकर्त्ता सामाजिक विषयों से सरोकार रखते हुए गरीब एवं वंचित वर्ग को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं. साथ ही गरीब तबके को उनके लिए बनी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ दिलवाने का कार्य भी संगठन के माध्यम से किया जाता है. प्रबुद्ध जी के संगठन का प्रमुख ध्येय समतापूर्ण समाज की स्थापना करना है, इसके लिए ही वे ब्लॉक, जिला एवं तहसील स्तर पर जनहित के कार्य करने के लिए प्रयासरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय कार्य -
प्रबुद्ध जी सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से अटकी अमरोहा पंप कैनाल योजना को चालू करवाने के लिए बहुत से प्रयास कर रहे हैं, किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने के लिए तैयार यह परियोजना बहुत सी सरकारें बदल जाने के उपरांत भी जस की तस है. इसके लिए प्रबुद्ध जी ने कुछ समय पूर्व ही अपने क्षेत्र के वरिष्ठ निवासियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ताकि यह कार्य जल्द ही सम्पन्न हो सके.
ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर घोटालें किये जाते हैं, जिसके लिए प्रबुद्ध जी अपने संगठन के आरटीआई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आवाज़ उठा रहे है और असल दोषियों को सामने लाने का प्रयास भी कर रहे हैं. हाल ही में एक ग्राम सभा में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुए 30 लाख के गबन की जांच के लिए भी प्रबुद्ध जी धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग में चल रही धांधली के खिलाफ भी वे आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है. डीएलएड छात्रों की प्रथम सेमेस्टर में छात्रों को छात्रवृति न मिलने के कारण उनकी द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई बाधित हो रही थी, जिस कारण प्रबुद्ध जी के द्वारा जिलाधिकारी महोदय, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को छात्र छात्राओं के साथ मिलकर ज्ञापन दिया गया और समस्या से अवगत भी कराया गया.
प्रबुद्ध जी के द्वारा सम्राट अशोक नगर, खानपुर रोड झींझक की विद्युत आपूर्ति टाउन फीडर से जोड़ने हेतु बिजलीघर मे प्रदर्शन भी किया गया. नगर पालिका मे होने के बाबजूद इस वार्ड को गांव की बिजली से जोडा गया था, जिससे कम बिजली की समस्या क्षेत्र में हो रही थी.
राष्ट्रीय मुद्दें -
प्रबुद्ध जी का मानना है इस समय देश में नौजवानों को रोजगार की समस्या सर्वाधिक है, साथ ही युवा उद्यमियों को व्यवसाय के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलना चाहिए. गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए सरकार बेहतर नीतियों का निर्माण करे, जिससे छात्रों का भविष्य सुधरे.
साथ ही प्रबुद्ध जी का कथन है कि आज समाज में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व उनकी देखभाल में समस्याएं देखने को मिल रही है, सरकार को इस दिशा में कार्य करने के लिए ग्रामीण इलाकों में 60 वर्ष से उपर के लोगों के लिए पेंशन का प्रबंध करना चाहिए. पेट्रोल, डीजल आदि की बढती कीमतों पर भी रोक लगनी चाहिए और देश को धर्म, सम्प्रदायों आदि की राजनीति से दूर हटकर वास्तविक विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए.