पद : विधायक प्रत्याशी (सपा) बख्तियारपुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71184942
समाजवादी पार्टी से विधायक प्रत्याशी प्रभात सिंह 15वीं
विधानसभा से बख्तियारपुर क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने. उन्होंने वर्ष 2015
में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी.
वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास पटना
जिले के धनवान ग्राम, नडावन टोला में स्थित है. समाज सेवा के उद्देश्य से उन्होंने
राजनीति में प्रवेश किया था. प्रभात सिंह ने वर्ष 1991 में राम नगर दियारा, बिहार
बोर्ड से मैट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की है.
बख्तियारपुर विधानसभा की जानकारी
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बख्तियारपुर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. सहरसा जिले
में स्थित विधानसभा क्षेत्र बख्तियारपुर लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा का हिस्सा है.
एफिडेविट के अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
प्रभात सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके व
उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 1,50,000 रूपये की
चल संपत्ति है. जिसमें उनके तथा
उनकी पत्नी के नाम पर बैंक में 4,22,826 रुपए डिपाजिट है. प्रभात सिंह के पास स्कार्पियो
कार हैं, जिसका मूल्य 9,00,000. उनके पास कुल मिलाकर 12,20,000 के
स्वर्ण के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार प्रभात सिंह की अचल सम्पति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में प्रभात सिंह के नाम पर 8 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 40,00,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर 3402 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 15,00,000 रुपए है. साथ ही 1700 वर्ग फीट की उनकी आवासीय भूमि है. जिसकी कुल कीमत 15,00,000 है. कुल मिलाकर कर प्रभात सिंह की अचल संपत्ति 70,00,000 रुपए है.
tag on profile.





