नाम : प्रभात
कुमार वर्मा
पद : विधायक (भाजपा)
गौरा विधानसभा (गोंडा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185068
गौरा विधानसभा क्षेत्र से
विधायक पद पर कार्य कर रहे प्रभात कुमार वर्मा भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ
हैं और उन्होंने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली,
जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से सैदापुर ग्राम, जमालजोत, माद्दो बाज़ार गोंडा के रहने वाले हैं. उन्होंने
वर्ष 1993 में कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है. इसके
साथ ही उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से वर्ष 1996 में एलएलबी भी की है.
गौरा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि गौरा विधानसभा
क्षेत्र गोंडा जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 301वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1
लाख 61 हजार के लगभग रही. गौरा विधानसभा सीट में अब तक सम्पन्न हुए चुनावों में
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली है. वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता
पार्टी के प्रभात कुमार वर्मा की है.
एफिडेविट के
अनुसार प्रभात कुमार वर्मा की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में
भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त करने वाले प्रभात कुमार वर्मा के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 45,200 रूपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक
खातों में 1,86,800 रूपये डिपाजिट हैं. वाहनों में प्रभात कुमार वर्मा के
पास टाटा सफारी कार व हीरो होंडा बाइक है, जिनका मूल्य 12,95,000 है. प्रभात
कुमार वर्मा व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 6,80,000 रुपए के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार प्रभात कुमार वर्मा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में प्रभात कुमार वर्मा के नाम पर गोंडा में 0.375 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,00,000 है. इसके साथ ही उनके नाम पर संडापुर ग्राम, जमालजोत, गोंडा में 2001 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 6,00,000 है. इसके अतिरिक्त प्रभात कुमार वर्मा के नाम पर पन्त नगर, सिविल लाइन शहर में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 45,00,000 है.
tag on profile.





