नाम : पूनम देवी
पद : विधायक प्रत्याशी
(जन अधिकार पार्टी) ठाकुरगंज (किशनगंज)
नवप्रवर्तक कोड :
71185546
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी पूनम देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से किशनगंज जिले के दिघल बैंक की रहने वाली हैं. उन्होंने तुलसिया से मैट्रिक तक की शिक्षा प्राप्त की है.
ठाकुरगंज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि किशनगंज
संसदीय क्षेत्र की छः विधानसभाओं में से एक ठाकुरगंज विधानसभा किशनगंज जिले के
अंतर्गत शामिल है.
बिहार की विधानसभाओं में
53वें स्थान पर आने वाली यह विधानसभा वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद ठाकुरगंज
सामुदायिक विकास खंड, सिंघारी, लोहागढ़ा, सतकुआवा, दिघलबैंक, धंतोला, करुमनी, मंगरा, जागीर पदमपुर, ताराबाड़ी पदमपुर, इकरा, द्वाराहाट, अगाछिया और दिगलबैंक सीडी ब्लॉक की तुलसिया ग्राम पंचायतें इत्यादि के
सम्मिश्रण से बनी है.
वर्ष 1952 में ठाकुरगंज
विधानसभा में पहली बार चुनाव हुए थे, जिनमें कांग्रेस पार्टी
के प्रत्याशी अनंत कांत बासु ने सफलता प्राप्त की थी. वर्तमान में जदयू से नौशाद
आलम ठाकुरगंज विधानसभा से विधायक पद पर कार्य कर रहें हैं.
एफिडेविट के अनुसार
पूनम देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली पूनम देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके
पास 10,43,166 रुपए की नकद
संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 26,926 है. 66,050 की उन्होंने पोस्टल सेविंग करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास डिसकवर बाइक और बोलेरो कार है, जिसकी कीमत 5,12,500 है. पूनम
देवी व उनके पति के पास 1,25,000 के स्वर्ण आभूषण है.
एफिडेविट के अनुसार
पूनम देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार पूनम
देवी व उनके पति के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 29,00,000 है. इसके साथ
ही पूनम देवी के पति के नाम पर दिघलबैंक में आवासीय भूमि है, जिसकी कीमत 10,00,000 है.