नाम : पवन कुमार
पद : पार्षद प्रतिनिधि (निर्दलीय), अशोक नगर, वार्ड-3, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184223
परिचय
पवन कुमार निर्दलीय
राजनीति का हिस्सा बन समाज सेवा के कार्यों में संलग्न हैं. उन्होंने इंटर तक
शिक्षा प्राप्त की है. उनका सदैव से ही जनहित के कार्यों में रुझान रहा है. जिसके
चलते आमजन के समर्थन से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया परन्तु महिला आरक्षित
सीट होने के कारण उन्होंने अपनी पत्नी राधा देवी को चुनाव में भागीदारी दिलाई.
जिसमें राधा देवी ने सफलता प्राप्त कर राजनीति में कदम रखा. वर्तमान में वह अशोक नगर,
वार्ड-3, प्रयागराज से पार्षद पद पर सेवाएं दे रही हैं और पवन कुमार बतौर पार्षद
प्रतिनिधि स्थानीय विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
पवन कुमार के अनुसार
उन्होंने राजनीति को कभी भी धनार्जन का साधन नही समझा. उनका कहना है कि क्षेत्र
में काफी नेता आए पर किसी ने भी स्थानीय विकास के लिए कोई कार्य नही किया. इसके अतिरिक्त
वह लोगों की मदद करने व उनके कल्याण के लिए विभिन्न कार्य करते रहते हैं. उनका
कहना है कि उनके मन में सदैव से ही समाज के प्रति कुछ नया करने की भावना रही है, इसलिए उन्होंने जनकल्याण के ध्येय के साथ राजनीतिक क्षेत्र
का चयन किया.
क्षेत्रीय मुद्दें
पवन कुमार का कहना है कि उनके
प्रयासों से क्षेत्र को विकास कार्यों की श्रृंखला में नम्बर एक का स्थान प्राप्त
हुआ है, जिसके चलते लखनऊ के मुख्यमंत्री ने भी उन्हें
पुरस्कार से सम्मानित किया है. परन्तु अभी कुछ कार्य है, जो क्षेत्र में होने बाकि
है, जिनमें वार्ड में सरकारी अस्पताल का होना व
छात्राओं को सरकारी स्कीम मुहैया कराना इत्यादि शामिल हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने प्रयासों से पवन
कुमार ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने
कई पक्की सड़कों का निर्माण कराया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
जनता की सुविधा के लिए पेयजल व सीवर की भी उचित व्यवस्था क्षेत्र में कराई. इसके साथ
ही कोई समस्या उनके सामने आती है, तो वह प्रयास करते हैं कि उन पर कार्य समय से होता
रहे.