नाम – पवन कुमार गौतम
पद – सभासद (सपा), बंधूहार, वार्ड -5 (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
पवन कुमार गौतम समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं. वह
उन्नाव (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. पवन जी वर्तमान में जिले के वार्ड -5, बंदूहार
से बतौर सपा सभासद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की
शिक्षा प्राप्त की है. राजनीति के अलावा पवन जी का अपना निजी व्यवसाय भी है. इसके
साथ ही वह क्षेत्र से जुड़े सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान अंकित कराते आए
हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
बतौर सभासद अपने पहले कार्यकाल का निर्वहन कर रहे पवन कुमार जी के अनुसार, वर्षों
से उनके क्षेत्र का विकास नहीं हुआ था तथा वार्ड की स्थिति में सुधार करने के
उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया. राजनीति में कदम रखने के
साथ ही वह समाजवादी पार्टी से जुड़े. सपा के लिए कार्य करते हुए उन्होंने पार्टी
द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन किया.
इसके बाद 2017 में उन्होंने सपा के टिकट से सभासदी का चुनाव लड़ा, जिसमें
क्षेत्र की जनता ने उनका पूर्ण सहयोग करते हुए उन्हें अपना सभासद निर्वाचित किया.
क्षेत्रीय मुद्दे –
पवन कुमार जी के मुताबिक, उनके वार्ड में लगभग सभी प्रकार की समस्याएं विद्यमान हैं. जिसमें जलभराव व पेयजल की समस्या प्रमुख है. इसके अलावा यहां वर्षों से सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है. साथ ही क्षेत्र में वाटर लाइन व सीवर लाइन की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है. पवन कुमार जी के अनुसार, पिछले डेढ़ सालों से नगर पालिका में टेंडर न लगने से एक भी विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है.