नाम : पवन कटियार
पद : जिलापध्यक्ष (सपा) राजपुर, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183125
परिचय :
युवावस्था से ही राजनीति में रुझान रखने वाले पवन कटियार जी मूल रूप से कानपुर देहात के राजपुर जिले के निवासी हैं. उन्होंने ईएमआई मैकेनिकल से सम्पूर्ण की तथा वे स्नातक प्राप्त हैं. वर्ष 2001 से उनकी पत्नी ने ग्राम संदलपुर से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा और विजयी भी रहीं. इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक प्रमुख के पद से ग्राम सभा के विकास के कार्यों में योगदान दिया. 2017 के विधान सभा सिकन्दरा के उप चुनाव मे सपा से टिकट मिला जो नामांकन के बाद आखिरी समय कटा.
समाज की अगुवाई के कारण :
कानपुर देहात से मंत्री रह चुके चौ नरेंद्र सिंह एवं रामस्वरूप वर्मा के साथ रहकर पवन जी राजनैतिक कार्यकर्त्ता के रूप में सक्रिय रह चुके हैं. इन लोकप्रिय राजनेताओं के संसर्ग में पवन जी ने राजनीति के माध्यम से समाज की अगुवाई की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता के तौर पर उन्होंने हाशिये पर खड़े लोगों के कल्याण के लिए चलने वाले अभियानों में सक्रिय भागीदारी की. अपने क्षेत्र से पंचायत सदस्य के रूप में भी वे सदैव कार्यरत रहते हैं और समाज में सकारात्मक बदलावों के लिए प्रयास करते रहते हैं.
सम्पन्न विकास कार्य :
वर्ष 2001 से 2006 तक ब्लॉक प्रमुख के रूप में पवन जी विकास कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे. उन्होंने जिला योजना में कानपुर देहात जनपद में संदलपुर क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों के मध्य संपर्क मार्गों का निर्माण कराया. इससे पहले क्षेत्र में कच्ची सडकें भी नहीं थी. संदलपुर में 500 हैंडपंपों की व्यवस्था भी उन्होंने संयुक्त प्रयासों के माध्यम से करवाई.
पवन जी ने वर्ष 2009-14 तक लोकसभा सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया के सहयोग से अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अथक प्रयास से लगभग 36 ग्रामों में बिजली की व्यवस्था भी करवाई.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें :
पवन जी अपने क्षेत्र में अमराहट कैनाल परियोजना के काफी समय से रुके कार्य को पूरा करवाना चाहते हैं, जिसके लिए वे डीएम को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं और साथ ही आने वाले समय में वे इस परियोजना को सम्पूर्ण कराने हेतु धरना, प्रदर्शन भी करेंगे. इसके अतिरिक्त बिजली की समस्या भी क्षेत्र में काफी अधिक है, छोटा सा फाल्ट होने पर भी हफ्तों बिजली व्यवस्था ठप्प रहती है, जिसके लिए वे सुधार चाहते हैं.
संदलपुर क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत भी बहुत ज्यादा है, लगभग 90 फीसदी हैंडपंप खराब हो चुके है और भूजल स्तर भी बेहद गिर चुका है. देहात में अच्छे स्कूल भी नहीं है, डिग्री कॉलेजों का भी अभाव है, जिस कारण देहात के लोग शहर में पलायन कर रहे है. यदि देहात क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अच्छा होगा और विद्यालयों एवं कॉलेजों की सुविधा होगी तो लोगों की पलायनवादी सोच पर लगाम लगेगी.
राष्ट्रीय मुद्दें :
पेट्रोल, डीजल की कीमतों का बढ़ना एवं साथ ही अन्य वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छु रही हैं, पवन जी के अनुसार देश के आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ना सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा है. भारत में बड़े स्तर पर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का फैलना भी देश को विकास की धारा से पीछे धकेलने का कार्य कर रहा है.