नाम – पशुपतिनाथ गुप्ता
पद - पूर्व विधायक प्रत्याशी, बगहा
नवप्रवर्तक कोड – 71186889
परिचय –
बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण ज़िले के रहने वाले पशुपतिनाथ गुप्ता एक राजनेता होने के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह विधायक प्रत्याशी रह चुके हैं. 2015 में हुए बिहार चुनावों में उन्होंने बगहा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव लड़ा था. राजनीति के अलावा पशुपतिनाथ जी कृषि जगत से भी जुड़े रहे हैं. इसके अलावा उनका अपना निजी व्यवसाय भी है.
बगहा विधानसभा क्षेत्र की जानकारी-
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बगहा विधानसभा पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. यह विस क्षेत्र पश्चिमी चंपारण ज़िले व वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बगहा विधानसभा क्षेत्र चौथे स्थान पर है. 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात यह क्षेत्र बगहा सामुदायिक विकासखंड, बगहा नगर परिषद और सिधाव सामुदायिक विकासखंड के सोनबरसा, बैरागी व मर्यादपुर आदि क्षेत्रों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार पशुपतिनाथ गुप्ता की चल संपत्ति का ब्यौरा-
2015 विधानसभा चुनावों में पशुपतिनाथ गुप्ता द्वारा जमा कराए गए एफिडेविट के अनुसार, उनके पास कुल 20,000 व उनकी पत्नी के पास 11,000 की नगद धनराशि है. इसके अलावा उनकी विभिन्न बैंकों में जमाराशि 4,70,000 है. वहीं उनके नाम पर 11,00,000 की एलआईसी पॉलिसी भी है. पशुपतिनाथ जी के पास सभी चार पहिया, दोपहिया व ट्रैक्टर मिलाकर कुल 26,70,000 के वाहन हैं. साथ ही उनके खुद के पास 1,25,000 व उनकी पत्नी के पास 2,65,000 के जेवरात हैं.
एफिडेविट के अनुसार पशुपतिनाथ गुप्ता की अचल संपत्ति का ब्यौरा-
चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर पशुपतिनाथ गुप्ता के नाम पर 10,50,000 व उनके आश्रित के नाम पर 9,50,000 की कृषि भूमि है. वहीं उनकी गैर कृषि भूमि की कीमत 2,00,000 है. साथ ही पशुपतिनाथ के नाम पर एक कॉमर्शियल भवन भी है, जिसकी कीमत 45,00,000 है. इसके अलावा उनके आवासीय भवन का मूल्य 9,00,000 है.