नाम : परीक्षित
देवेश सिंह
पद : पार्षद प्रतिनिधि
(सपा), पुलिस लाइन, वार्ड-22, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड :
71184073
परिचय
उच्च शिक्षा प्राप्त परीक्षित देवेश सिंह ने समाज सेवा करते हुए राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश किया. वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. अपने क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करने के ध्येय से उन्होंने अपनी चाची जी को राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके चलते वर्तमान में श्रीमती उर्मिला जी अयोध्या के पुलिस लाइन, वार्ड - 22 से पार्षद हैं तथा परीक्षित देवेश खुद पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनका सहयोग करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में योगदान दे रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
मूल रूप से अयोध्या में रहने वाले परीक्षित देवेश ने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है, इसके बाद उन्होंने देहरादून से एच.एम करने के मन भी बनाया परन्तु जनसेवा के कार्यों में रुझान होने के कारण उन्होंने अपने घर वापस आकर सामजिक कार्यों में भागीदारी देनी शुरू कर दी. वर्ष 2002 में वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े तथा उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी चाची जी को प्रधान पद के लिए प्रेरित किया, जिसके चलते उन्होंने 2010-15 तक हैदरगंज, ब्लॉक तरुण, बिकापुर में प्रधान पद पर अपनी सेवाएं दी.
सामाजिक अगुवाई
परीक्षित देवेश 2004-05 तक लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल में एक्सरे टेक्निशियन के रूप में कार्यरत रहे हैं लेकिन समाज सेवा क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह समाज कल्याण के लिए सक्रिय हो गए, क्योंकि उनका मानना था कि यदि वह नौकरी करते रहते तो समाज के लोगों के लिए पर्याप्त समय नही निकाल पाते. इसी उद्देश्य से उन्होंने समाज के लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को समझना उचित समझा.
प्रमुख क्षेत्रीय
समस्याएं व सम्पन्न विकास
कार्य
परीक्षित देवेश सिंह के अनुसार उनके अनुसार उनके क्षेत्र में कुछ मौहल्लों में बिजली व खम्भों से संबंधित समस्या है. साथ ही नालियों भी कुछ इलाकों में नही बनी हुई. इन समस्याओं को समझते हुए उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा कार्य इन समस्याओं पर ही किया है. क्षेत्र में उन्होंने मेन रोड पर हैण्ड पंप लगवाएं, साथ ही मलिन बस्ती में भी हैण्ड पंप लगवाएं जिससे पेयजल की व्यवस्था सुचारू हो सके. साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय
मुद्दों पर राय
देश को निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर होते देखने का स्वप्न रखने वाले परीक्षित देवेश सिंह के अनुसार, वर्तमान में भारत के प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दे क्रमशः बेरोजगारी व किसानों के साथ होता अन्याय है. उनका मानना है कि यदि इन मुद्दों पर सरकार ध्यान दे तो देश स्वतः ही उन्नति करेगा.