नाम – प्रदीप
चौधरी
पद – विधायक
(कांग्रेस), कालका विधानसभा, अंबाला (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184839
हरियाणा के अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कालका विधानसभा सीट से विधायक हैं प्रदीप चौधरी, जिन्होंने अक्टूबर 2019 में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनावों भागीदारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.
गौरतलब है कि कालका विधानसभा क्षेत्र हरियाणा में आने वाले 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और यह पंचकुला जिले का भाग है. मां काली के नाम से जाना जाने वाला कालका क्षेत्र अगाध प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर यह चुनावी क्षेत्र पहाड़ों की तलहटी में बसा हुआ है और यहां शिमला को जोड़ने वाला रेलवे टर्मिनल भी मौजूद है. यहां मसालों और अदरक का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है, जिसकी बिक्री दूर दूर तक की जाती है.
अलौकिक प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे कालका विधानसभा क्षेत्र को चुनावी समीकरण के अंतर्गत कांग्रेस की प्रमुखता वाला क्षेत्र माना जाता है, जहां लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का ही शासन रहा है. इस सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव 1967 में करवाए गए थे और तब निर्दलीय प्रत्याशी एल सिंह यहां विधायक निर्वाचित हुए थे.
वर्तमान विधायक प्रदीप चौधरी वर्ष 2014 में हुए चुनावों में रनरअप रहे थे और तब वह इनेलो पार्टी से चुनावों में उतरे थे. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त प्रदीप चौधरी ने इनेलो की परिस्थिति देखते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था.