नाम : ओमप्रकाश
राजभर
पद : विधायक (सुभसपा)
जहूराबाद विधानसभा (गाजीपुर)
नवप्रवर्तक कोड :
71185059
जहूराबाद विधानसभा
क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रहे ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
से राजनीतिज्ञ हैं. इसके साथ ही वह पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर भी कार्य कर रहे
हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी
ली, जिसमें उन्हें विजय हासिल हुई. वह मूल रूप से मीरानगंज ग्राम, दिग्राचा,
रामपुर, बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1983 में वाराणसी
स्थित बलदेव डिग्री कॉलेज से स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है.
जहूराबाद
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि जहूराबाद विधानसभा
क्षेत्र गाजीपुर जिले के अंतर्गत आता है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 377वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3
लाख 46 हजार के लगभग रही. जहूराबाद विधानसभा सीट में अब तक बहुजन समाज पार्टी व
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिली है. वर्तमान में यह सीट सुहेलदेव
भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश राजभर की है.
एफिडेविट के
अनुसार ओमप्रकाश राजभर की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में
भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त करने वाले ओमप्रकाश राजभर के द्वारा दिए गए एफिडेविट
के अनुसार उनके व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 1,22,000 रूपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न
बैंकों जिनमें एस.बी.आई, बैंक ऑफ़ बरोदा, एच.डी.एफ.सी व पंजाब नेशनल बैंक जैसे विभिन्न खातों में 6,64,131 रूपये
डिपाजिट हैं. वाहनों में एमबेसडर उनके नाम पर है, जिनका मूल्य 1,00,000 है. ओमप्रकाश
राजभर व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 4,59,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार ओमप्रकाश राजभर की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में ओमप्रकाश राजभर व उनकी पत्नी के नाम पर मौजा, फतेहपुर में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 90,00,000 है. इसके साथ ही उनके पास रसौली ग्राम, लखनऊ में गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 5,00,000 है. इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश राजभर के नाम पर मौजा नागपुर में 55,00,000 रुपए का दो फ्लोर का आवासीय घर है.