नाम : ओमप्रकाश द्विवेदी
पद : पार्षद (भाजपा), मालवीय नगर, वार्ड-62, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184260
परिचय
प्रयागराज के मालवीय नगर वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रहे ओमप्रकाश द्विवेदी पेशे से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं, साथ ही वह काफी वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. प्रयागराज यूनिवर्सिटी से स्नातक व एल.एल.बी की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश किया. इससे पूर्व भी उन्होंने आमजन की समस्याओं को समझना प्रारंभ कर दिया तथा उनके निवारण हेतु काफी प्रयास भी किए .
राजनीतिक पर्दापण
राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते ओमप्रकाश का रुझान भी इसी क्षेत्र में रहा है. वह राजनीतिक क्षेत्र में छात्र जीवन से ही सक्रिय हैं. इसके साथ ही वह ई.सी.सी छात्र संघ के महामंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्विद्यालय में छात्र नेता का भी पदभार संभाला हैं. साथ ही वह नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष भी हैं.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों का वहन किया है, साथ ही वह संगठन के व प्रदेश कार्यसमिति आदि से भी जुड़े रहें हैं. उन्होंने भाजपा विंग में भी अपने दायित्व निभाए हैं. साथ ही वह बनारस की भाजपा रैली में भी प्रभारी रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पार्षद ओमप्रकाश द्विवेदी के अनुसार उनका क्षेत्र मदन मोहन मालवीय जी की जन्मस्थली है तथा वार्ड में कोई भी समस्या नही है, जो भी समस्या उत्पन्न होती है उसका साथ के साथ ही निदान करने का प्रयास किया जाता है. वार्ड में सफाई से संबंधित कुछ समस्याएं थी, जिसके निवारण के लिए प्रयास किया गया तथा आज कूड़ाघर जहां बाहर भी कूड़े का अम्बार लगा रहता था, उसके सामने कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी आती है व कूड़ा उचित प्रकार उठा कर लेकर जाती है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य कराया, जिससे आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी गलियों में चौड़ी सड़कें बनवाई और सी.सी भी करवाई.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनका मानना है कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सुधार होना चाहिए साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. इसके अतिरिक्त शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा भी बेहतर होनी चाहिए तभी एक बेहतर देश का निर्माण हो सकेगा.