नाम : ओमकार सिंह
पद : विधायक, सहसवान विधानसभा क्षेत्र, बदायूं (उत्तर
प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड : 71184598
श्री ओमकार सिंह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में आने वाली सहसवान विधानसभा सीट से विधायक हैं और समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता हैं. वह विधायक के साथ-साथ राज्यमंत्री का पदभार भी संभाल रहे हैं.

वह विगत काफी वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने विधायक के रूप में अपने क्षेत्र को निरंतर विकास की ओर अग्रसर किया है, जिसकी वजह से वह आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय भी हैं.

मूलतः सिंगौला ग्राम के निवासी ओमकार सिंह ने वर्ष 1991 में सहसवान क्षेत्र से जनता दल की ओर से पहली बार विधायक का चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की. इसके साथ-साथ वह उसी वर्ष ब्लॉक के प्रमुख का भी कार्यभार संभाल रहे थे.

उन्होंने वर्ष 1973 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के साथ-साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है. सामाजिक सेवा क्षेत्र से जुड़े रहने के साथ ही इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषि रही है.

जनता दल में सेवाएं देने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की. सहसवान क्षेत्र से उन्होंने अभी तक पांच बार विधायक के पद पर सेवाएं दी हैं. इसी के साथ उन्होंने वर्ष 1991 से विधायक पद पर सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ वर्ष 2002 में तथा 2012 में भी विधायकी का पद संभाला है.

वर्तमान में ओमकार सिंह
राज्यमंत्री के पद पर भी है और यह क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बात है कि सहसवान
क्षेत्र से नियुक्त कोई विधायक सरकार में मंत्री बनाया गया हो. विधायक ओमकार सिंह
के मंत्री बनने के बाद क्षेत्र के लोगों के बीच काफी खुशी का माहौल है.

वर्ष 2007 में सम्पन्न
हुए विधानसभा चुनाव में ओमकार सिंह को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें आरपीडी के
धरमपाल यादव ने कुछ मतों के अंतर से हराया. इस चुनाव में धर्मपाल यादव को 33,883 वोट प्राप्त हुए और ओमकार सिंह को 33,774 वोट प्राप्त कर द्वितीय स्थान मिला.
सहसवान विधानसभा क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के 403 निर्वाचन
क्षेत्रों में यह 113 नंबर पर है.
वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में
मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख से ऊपर गिनी
गयी थी. विगत तीन विधानसभा चुनावों में इस सीट पर दो बार समाजवादी पार्टी ने जीत
दर्ज की है और एक बार आरपीडी ने सफलता प्राप्त की.
16वीं विधानसभा में सम्पन्न हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी से ओमकार सिंह ने बसपा के मीर हदी अली को हराकर जीत प्राप्त की. श्री ओमकार सिंह ने 72,946 वोट प्राप्त किए और मीर हदी अली ने 65,919 मत प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
tag on profile.





