नाम : ओम प्रकाश
गुप्ता
पद :
विधायक प्रत्याशी (बसपा) सुगौली (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186226
सुगौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी ओम
प्रकाश गुप्ता ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के अजगरिया
मथवा ग्राम, चुरी हरवा के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2001 में रामगढ़वा कॉलेज से
इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है.
सुगौली विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि पूर्वी
चंपारण जिले के अंतर्गत आने वाला सुगौली विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए
संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद सुगौली और रामगढ़वा
सामुदायिक विकास खंड इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. सुगौली विधानसभा में कुल
मतदाताओं की संख्या 2,04,928 है.
एफिडेविट
के अनुसार ओम प्रकाश गुप्ता की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 30,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में जमा उनकी
धनराशि 6,000 है. 47,000 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास ग्लेमर मोटर साइकिल है, जिसका मूल्य 50,000 है. इसके अलावा ओम प्रकाश गुप्ता व उनकी पत्नी के पास 1,25,000 के स्वर्ण
व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार ओम प्रकाश गुप्ता की अचल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





