नाम : नूर आलम
पद : पार्षद (कांग्रेस), अनवरगंज, वार्ड 56 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183669
परिचय
नूर आलम कानपुर के अनवरगंज वार्ड से पार्षद के रूप में कांग्रेस के बैनर तले कार्यरत हैं. अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कानपुर से ही पूर्ण करने के बाद वह अपने यथासंभव प्रयासों व जनता के समर्थन से आज सामाजिक कार्यों में अपना योगदान अंकित करा रहें हैं. कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के साथ-साथ वह जनहित के कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में नूर आलम वार्ड-56 अनवरगंज, कानपुर से पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 15 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए नूर आलम ने कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य किया. उन्होंने सर्वप्रथम कानपुर जिला कांग्रेस कमेटी के वार्ड अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दी और साथ ही समाज कल्याण के कार्यों में भी अग्रसर रहे.
सामाजिक अगुवाई
समाज सेवा की भावना से राजनीतिक मार्ग चुनने वाले नूर आलम सदैव ही लोगों के मध्य उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को साझा करते थे. उन्होंने कभी भी व्यवसाय व नौकरी को अपने जीवन में प्राथमिकता नहीं दी. उन्हें आरंभ से ही समाज सेवा करना अच्छा लगता था. उनके अनुसार यदि नौकरी या व्यवसाय को चुना जाएगा तो समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पर्याप्त समय नही मिलेगा. इसीलिए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र को जनहित के कार्यों को संपन्न करने का उचित माध्यम समझा और इसी दिशा में अग्रसर हो गये.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
नूर आलम के अनुसार उनके क्षेत्र में गरीब आबादी ज्यादा है. जिस कारण ऐसे
बहुत से मुद्दे हैं जिन पर समय से कार्य किया जाना बेहद आवश्यक है. इनमें मुख्य
रूप से स्वच्छता की व्यवस्था व सड़कें आती हैं. उनका मानना है कि क्षेत्र में समय से
सफाई न होने के कारण स्थानीय लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सडकों की भी स्थिति खराब है. उनके अनुसार यदि इन
समस्याओं का समय से निवारण हो जाएगा तो क्षेत्र
भी विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा.
संपन्न विकास कार्य
नूर आलम ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक क्षेत्रीय विकास कार्यों में बहुत
सी सड़कों के नवीनीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया है.
इसके अतिरिक्त जलभराव की समस्या से क्षेत्रवासियों को निज़ात दिलाने के लिए
उन्होंने सीवर का कार्य भी आरम्भ कराया. जिस पर वर्तमान समय में भी निरंतर रूप से
कार्य चल रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने अब तक कई नालियों की स्थिति भी दुरुस्त करायी
और जहां नालियों की व्यवस्था नहीं थी, वहां पर नई नालियों का निर्माण कार्य भी
कराया. जिससे आमजन को नालियों से सबंधित किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न
करना पड़े.
विकास कार्यों में बाधाएं
नूर आलम के अनुसार क्षेत्र के विकास कार्यों को संपन्न करने में स्थानीय निवासियों का सहयोग सर्वोपरि माना जाता है. यदि जनता के साथ मिलकर कार्य किए जाए तो कोई भी कार्य करने में बाधा नहीं आती. विकास कार्यों में जनता का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त न होना वह सबसे बड़ी बाधा मानते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
गरीब तबकों को मौलिक सुविधाएं न उपलब्ध होना नूर आलम के अनुसार राष्ट्र का
प्रमुख व महत्वपूर्ण मुद्दा है. उनका मानना है कि वर्तमान सरकार ने नई योजनाएं व
नीतियां तो बनाई हैं परन्तु उनका लाभ गरीब वर्गों को प्राप्त नहीं हो पा रहा. वर्तमान
सरकार अपने प्रयासों से देश को उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत है. इसीलिए उन्हें
प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्य करने चाहिए.