नाम : नितिन यादव
पद : पार्षद (सपा) एलनगंज, वार्ड-35, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184671
परिचय
प्रयागराज के एलनगंज
वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रहे नितिन यादव समाजवादी पार्टी के अंतर्गत
राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. राजनीति में औपचारिक रूप से प्रवेश करने से पहले
उन्होंने सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की योजनाओं व नीतियों से
प्रेरित होकर आमजन की सहायतार्थ वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि
बनवाना तथा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित कराने जैसे कार्यों में योगदान देना
प्रारम्भ कर दिया था. इसी सेवा भाव के चलते स्थानीय जनता ने उन्हें सहयोग देते हुए
राजनीति में सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित किया.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 3-4 वर्षों से
पार्षद पद पर सेवाएं देते हुए उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराएं हैं.
उनके अनुसार क्षेत्र में कोई भी सामाजिक कार्यों में रूचि नही लेता था, जिसके कारण क्षेत्र पिछड़ता जा रहा था, इसी जनसेवा के भाव से
राजनीति में प्रवेश करने वाले नितिन यादव को लोगों की सेवा करना व क्षेत्र में
विकास कार्य कराना अच्छा लगता था. इसी ध्येय से उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट
पर पार्षद का चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वार्ड में
सीवर, सडकें, नालियां बिजली व स्वच्छता से जुड़ी काफी
समस्याएं हैं. जिसके लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं, जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है. क्षेत्र में सीवर लाइन भी लगवाई
गयी थी, परन्तु पुरानी होने के कारण वह अब चौक हो जाती है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड में पेयजल की
व्यवस्था सुचारू करने हेतु नितिन यादव ने अर्धकुम्भ के समय बड़े नलकूप लगवाएं, जिनसे कुम्भ में भी पानी सप्लाई कराया गया और वर्तमान में उस से क्षेत्र में
पानी सप्लाई कराया जा रहा है. इसके साथ ही कच्ची गलियों व सड़कों को ठीक कराया जा
रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर नितिन
यादव का कहना है कि देश में लोगों को मौलिक सुविधाएं न प्राप्त होना ही प्रमुख
मुद्दा है. वर्तमान में सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी जैसी सुविधाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि लोगों को ये सभी
सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, तभी देश भी उन्नति कर पाएगा.