नाम : नितिन नवीन
पद : विधायक प्रत्याशी
(भारतीय जनता पार्टी) बांकीपुर विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71184965
बांकीपुर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पटना
जिले के एम.एल.ए फ्लैट, कोतवाली थाना, बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1998
में न्यू दिल्ली के सी.एस.के.एम स्कूल से इंटरमिडिएट तक पढाई की है.
बांकीपुर
विधानसभा की जानकारी
बता दे कि है कि बाँकीपुर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. जो पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इस विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए अभी तक विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता
पार्टी के प्रत्याशी को ही सफलता प्राप्त हुई है.
एफिडेविट के
अनुसार नितिन नवीन की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत विधानसभा चुनावों
में भागीदारी लेने वाले नितिन नवीन द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके व उनकी
पत्नी के पास कुल मिलाकर 55,000 रूपये की चल
संपत्ति है. साथ ही उनके पास यू.को बैंक, एस.बी.आई बैंक में 16,60,589 रूपये डिपाजिट हैं. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम
पर 90,000 की पोस्टल सेविंग है. साथ ही 87,511 रुपए की एल.आई.सी पालिसी भी नितिन नवीन व उनकी पत्नी के
नाम पर है. वाहनों में नितिन नवीन के एफिडेविट के अनुसार स्कार्पियो व इनोवा कार है.
जिसकी कीमत 20,37,037 रूपये है. उनके व उनके पति के पास कुल मिलाकर 2,82,300 रुपए के
स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार नितिन नवीन की चल संपत्ति का ब्यौरा
चल संपत्ति में नितिन नवीन के पास मौजा, औद्योगिक एरिया फटूहा, पटना में प्लाट है, जिसका मूल्य 44,99,563 है.
tag on profile.





