नाम : नितिन भंसाली
पद : सदस्य, संचार विभाग (छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी)
नवप्रवर्तक कोड : 71187855
जीवन परिचय -
सकारात्मक विचारधारा के साथ आगे बढ़ते हुए समाज और राजनीति में नवपरिवर्तन की लहर लाने के प्रयास में संलग्न युवा राजनेता नितिन भंसाली मूल रूप से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी हैं। उन्होंने रायपुर स्थित दुर्गा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के संचार विभाग में सदस्य के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।
राजनैतिक पदार्पण –
देश की सबसे पुरानी पार्टी कॉंग्रेस से जुड़कर अपने राजनैतिक करियर को दिशा देने वाले नितिन भंसाली एक व्यवसायिक परिवार से आते हैं और बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउन्ड के उन्होंने राजनीति व समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
स्कूली समय से ही राजनीति में रुझान रखते हुए और नेतृत्व प्रतिभा के धनी रहे नितिन भंसाली अपने पिताजी के सहयोग से आगे बढ़े। अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कॉंग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की सदस्यता ली और जिला सचिव भी नियुक्त हुए। छात्रों की समस्याओं पर काम करते हुए एवं सामाजिक सेवा क्रम को बदस्तूर जारी रखते हुए 2001 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन होने पर नितिन भंसाली ने यूथ कॉंग्रेस को ज्वाइन किया।
2001-2003 तक यूथ कॉंग्रेस से जुड़े रहकर उन्होंने राजनीति के बेसिक सीखे और पार्टी के आदर्शों व सिद्धांतों से परिचित हुए। इस समय अंतराल में उन्होंने महसूस किया कि राजनीति के जरिए जन कल्याण करना आसान हो जाता है और इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने राजनीति को ही करियर बनाने का निर्णय लिया।
राजनैतिक उपलब्धियां –
दबे-कुचले और जरुरतमन्द लोगों की सेवा करने के अपने संकल्प को साधते हुए नितिन भंसाली ने प्रदेश यूथ कॉंग्रेस में कदम रखा। यह औपचारिक रूप से राजनीति में रखा उनका प्रथम कदम बना और उन्हें सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, इसके साथ ही वह उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक भी निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त उनकी बेहतरीन भाषण स्किल्स को देखते हुए 2004 से उन्हें प्रदेश यूथ कॉंग्रेस में प्रवक्ता का पद भी मिला। 2006 में वह यूथ काँग्रेस की मीडिया सेल के चैयरमेन भी रहे।
इसी दौरान राहुल गांधी द्वारा "आम आदमी का सिपाही" प्रोग्राम लॉन्च किया गया। जिसके माध्यम से युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनकी दक्षता का मूल्यांकन और पंचायत स्तर पर यूथ कॉंग्रेस के साथ कार्य करने के लिए एक समानांतर व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम का लक्ष्य कॉंग्रेस के सिद्धांतों को पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रचारित किया जाना था, जिसमें प्रदेश समन्वयक के रूप में नितिन भंसाली ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
नितिन भंसाली की राजनीतिक काबिलियत को देखते हुए केन्द्रीय सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय समन्वयक के साथ साथ उड़ीसा के प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया। वर्ष 2010 में वह संगठन की मजबूती के लिए संघर्षरत रहे और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी सदस्य के रूप में कार्य किया। जिसके बाद वह पुन: छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय हुए और संचार विभाग (प्रदेश काँग्रेस कमेटी) के सदस्य पद पर कॉंग्रेस को मजबूती दी।
सामाजिक सरोकार –
समाज को एक नई दिशा देने के निहितार्थ नितिन भंसाली 2015 से एक एनजीओ, पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन (पीआईएसएफ) चला रहे हैं. जिसके जरिए वह लोक कल्याण से जुड़े हुए हैं और फाउंडेशन में मौजूद कुशल व सक्षम टीम के माध्यम से ब्लड डोनैशन कैम्प, दवाई वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, भोजन वितरण, सर्दियों में गर्म कपड़ों का वितरण आदि जनसेवा अभियानों से जुड़े रहते हैं।
विजन एवं भावी मुद्दे -
लंबे समय से जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे नितिन भंसाली का मानना है कि यदि आप समाज सेवा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो राजनीति में प्रवेश आपको एक सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराता है। इसी विजन के साथ उन्होंने राजनीति में कदम रखे।
छत्तीसगढ़ की जनता ने बंपर जनादेश के साथ कॉंग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है और जनता की इन्हीं आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास पार्टी द्वारा जारी है। नितिन भंसाली के भावी मुद्दों में भी छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उचित जांच करते हुए उन्हें अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसके साथ ही संचार विभाग के प्रवक्ता होने के चलते राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने लाना भी उनके उद्देश्यों में शामिल है।
छत्तीसगढ़ में विकास कार्य और स्थानीय विशेषताएं -
नीतिन भंसाली के अनुसार छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों के मुकाबले बड़ा राज्य नहीं है और यहां पूरी तरह से कॉंग्रेस की ही सरकार है। नितिन भंसाली बताते हैं कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रायपुर में अंडरग्राउन्ड बिजली व्यवस्था के साथ साथ तालाबों का विस्तारीकरण व नवीनीकरण, पार्कों का विकास, सड़कों का विकास, बेहतर पेयजल व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।
विगत 15 वर्षों से जो विकास प्रक्रिया राज्य में कॉंग्रेस की सरकार नहीं होने के चलते छत्तीसगढ़ में अवरुद्ध पड़ी हुई थी, वह अब गतिमान है और नितिन भंसाली भविष्य में रायपुर को विकास मॉडल के रूप में विकसित होते देखना चाहते हैं।
जनता को संदेश –
नितिन भंसाली देशवासियों को संदेश देते हुए कहते हैं,
लोगों को लगता है कि कोरोना काल समाप्त हो चुका है लेकिन कोरोना से हमारी जंग अभी भी जारी है। इसलिए जनता से मेरी अपील है कि वह लापरवाही नहीं करें और सावधान रहें। जनता को चाहिए कि वह शासन द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन बेहतर ढंग से करें और स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
To know the latest research contributions or opinions from {{ userprofilemodel.curruser.first_name }} {{ userprofilemodel.curruser.last_name }} or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.