नाम : निर्मला मिश्रा
पद : भाजपा पार्षद, वार्ड – 27, नानकारी, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183643
जीवन परिचय
निर्मला मिश्रा वर्तमान में वार्ड-27 नानकारी से भाजपा की पार्षद हैं. निर्मला जी ने इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है. उनके अनुसार वह बाल्यकाल से ही समाज कार्यों में रूचि रखते हुए जरूरतमंद वर्ग की सहायता किया करती थी. एक कृषक परिवार से सम्बन्ध रखने के कारण अल्पायु में ही निर्मला जी का विवाह कर दिया गया. उन्होंने विवाह के बाद ही इंटर की शिक्षा पूर्ण की है.
घर-परिवार की जिम्मेदारी होने के कारण उन्होंने स्नातक की शिक्षा को बीच में ही छोड़ दिया परन्तु उसके उपरांत भी लोकहित के मार्ग पर वह निरंतर चलती रहीं. राजनीति के माध्यम से समाज को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत निर्मल जी वर्तमान में नानकारी से बतौर पार्षद अपनी सेवाएं दे रही हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 1990 से राजनीति में सक्रिय रूप से कार्यरत निर्मला जी ने सर्वप्रथम पार्षद पद के चुनाव में भागीदारी की. जिसमें उन्हें विजय प्राप्त हुई और उन्होंने अपने पद को संभालते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए वृहद स्तर पर कार्य करने आरंभ कर दिए. इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीण स्तर पर उपाध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. निर्मला जी ने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उन पर यथासंभव कार्यवाही की. उनकी इसी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें महिला मोर्चा महामंत्री के पद का कार्यभार सौंपा गया.
उनके प्रयासों का अंदाज़ा मात्र उनके स्वाभाव के इसी अंदाज़ से लगाया जा सकता है कि एक दौर में जब उन्हें चुनाव में भागीदारी लेने के लिए टिकट प्राप्त नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों ने खासी नाराज़गी जताई और अगले चुनावों में भारी मतों से उन्हें पार्षद के रूप में चुनकर अपने क्षेत्र की बागडोर निर्मला जी के हाथों में सौंपी.
सामाजिक अगुवाई –
समाज के लोगों के मध्य रहने के पश्चात उन्होंने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्याओं को गंभीरता से समझा, जिन पर अधिकारी ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे थे. उन समस्याओं से जनता को मुक्ति दिलाने तथा निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करने के लिए उन्होंने राजनीति का मार्ग चुना.
निर्मला जी के अनुसार राजनीति लाभ अर्जित करने का जरिया नहीं है, अपितु समाज सेवा करने का बेहतरीन माध्यम है. साथ ही यदि जन विकास के भाव के साथ राजनीति की जाएगी तो न केवल क्षेत्र बल्कि समाज भी तरक्की करेगा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
निर्मला जी के अनुसार उनके क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या नानकारी क्षेत्र में स्थित नाला है. जिस के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर रहने के लिए मकान बनाये हुए हैं. इसी कारण उस नाले की सफाई नहीं हो पाती और आए दिन आमजन को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. अपने प्रयासों व लोगों के सहयोग से वह इस समस्या का हल निकालने के लिए संघर्षरत हैं.
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को भी वह क्षेत्र की मुख्य समस्या मान कर चलती हैं. निर्मला जी मानती हैं की क्षेत्र में एक भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेषतः महिलाओं व बच्चों को इस समस्या से बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
उनका मानना है कि क्षेत्र में काफी जगह खाली है, जहां पर अच्छे स्वास्थ्य केंद्र, विशाल पुस्तकालय, व पार्क बनवाएं जा सकते हैं परन्तु लोगों के अवैध कब्ज़े के कारण समस्या जस की तस है. अपने पार्षदीय पद को संभालने से पूर्व निर्मला जी ने निर्णय किया था कि क्षेत्र में स्थित पार्क से अतिक्रमण हटाकर उसे लोगों के भ्रमण योग्य बनाना है, और अपने पद को संभालने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने यही कार्य किया.
इसके अलावा क्षेत्र में नजदीक एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है. छात्र-छात्राओं को
शिक्षा प्राप्त करने के लिए क्षेत्र से 5 किमी दूर जाना पड़ता है. आज शिक्षा के
क्षेत्र में देश निरंतर प्रगति कर रहा है लेकिन उनके शिक्षा मार्ग में बहुत सी
बाधाएं उत्पन्न होती हैं. लगभग 25,000 की आबादी
वाले नानकारी क्षेत्र में आवागमन का साधन नहीं है. इस समस्या के निवारण के लिए
सांसद को भी पत्र दिया जा चुका है, जिससे जल्द इस
समस्या से निज़ात क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो.
संपन्न विकास कार्य –
निर्मला जी के कार्यकाल में नानकारी क्षेत्र में सर्वाधिक विकास हुआ है. क्षेत्र की सभी मूलभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए गए हैं. मुख्यतः क्षेत्र के सौन्दर्यकरण की दृष्टि से अत्यधिक कार्य संपन्न हुए हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए सीवर व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता व पार्कों के नवीनीकरण जैसे कार्य किए हैं.
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने क्षेत्र में बदतर हालत में पड़ीं सड़कों का निर्माण कार्य भी कराया. साथ ही पूरे वार्ड में सोडियम लाइट हटवाकर एलइडी लाइट लगवाई. जिससे मार्ग में प्रकाश की उचित व्यवस्था होने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा हुई. निर्मला जी का यही लक्ष्य रहता है कि वह अपने प्रयासों से प्रत्येक वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर कार्य करें. जिससे सभी सुविधाओं का लाभ आमजन को भी प्राप्त हो सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
वर्तमान सरकार के कथन सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास का अनुसरण करते हुए निर्मला जी कहती है कि जिस प्रकार सरकार रात-दिन एक कर देश को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए प्रयास कर रही है, हमें भी उसी प्रकार परिश्रम करना होगा. उनके अनुसार यदि क्षेत्र को मजबूती प्राप्त होगी तो देश स्वतः ही समृद्ध होता जाएगा. वर्तमान सरकार जात-पात नहीं अपितु सबको साथ लेकर कार्य कर रही है. इसी मंतव्य से हमें भी एकजुट होकर देश को उन्नत बनाने के लिए कार्य करने होंगे.