नाम : निर्देश सिंह चौहान
पद : पार्षद प्रतिनिधि भाजपा (वार्ड 47, देहलीसुजानपुर), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183694
परिचय
कानपुर नगर में लोगों के मध्य बेहद लोकप्रिय व भारतीय जनता पार्टी के जाने
माने नेता निर्देश सिंह चौहान मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं. उन्होंने कानपुर
के ही विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात कानपुर यूनिवर्सिटी
से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है. वर्ष 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी
की नीतियों व कार्यशैली से प्रेरित होकर संघ की शाखा से जुड़कर कार्य करने का
निश्चय किया.
राजनीतिक पर्दापण
लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होने के कारण उन्होंने वर्ष 2012 में अपनी कार्यकुशलता के आधार पर भाजपा पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद का टिकट प्राप्त किया और भारी जनसमर्थन के साथ विजय भी प्राप्त की. वर्ष 2005 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए उन्होंने अभी तक पार्षद पद के साथ-साथ जिला मंत्री व जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
कानपुर के क्षेत्र देहली सुजानपुर के विकास व क्षेत्र की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना ही उनका राजनीति क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रमुख उद्देश्य रहा है. वर्तमान में उनकी पत्नी प्रभा सिंह चौहान वार्ड 47, देहली सुजानपुर से भाजपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और निर्देश जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की मुख्य समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निज़ात दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
पूर्ण समर्पण भाव से सामाजिक कार्यों को पूर्ण करने के ध्येय से निर्देश जी
राजनीति से जुड़ें. उनका बाल्यकाल से ही रुझान राजनीति में ही रहा है. यही कारण रहा
कि उन्होंने राजनीति को जनकल्याण के कार्यों में अग्रसर होने का माध्यम माना और अपनी
शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह राजनीति में सक्रिय हो गये.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
लोगों के मध्य उपस्थित होकर उनकी परेशानियों को समझते हुए निर्देश जी मानते हैं कि क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर कार्य होना नितांत आवश्यक है. उनका कहना है कि सड़क निर्माण कार्य समय से पूर्ण न होना क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या है. अपना पदभार सम्भालते ही उन्होंने सर्वप्रथम सड़क निर्माण की दिशा में कार्य किया और अभी भी यह विकास कार्य अनवरत रूप से चल रहा है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में एक भी सरकारी कॉलेज व स्कूल नहीं है, जिसके कारण मध्यम वर्गीय अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराने में सक्षम नहीं हो पाते. इसलिए क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की सुविधा होनी बेहद जरुरी है, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा प्राप्त हो सके.
इसके साथ ही क्षेत्र में एक भी बारातशाला उपलब्ध नहीं है. यह भी क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओं में से है. उनका मानना है कि माध्यम वर्ग से संबंधित क्षेत्रवासी
अपनी बेटियों का विवाह भी कराने में सक्षम नही हो पाते इसीलिए स्थानीय निवासियों
की जरूरतों को समझते हुए इन समस्याओं का निदान होना चाहिए.
संपन्न विकास कार्य
राजनीति को समाज हित के कार्यों को पूर्ण करने का जरिया मानने वाले निर्देश जी ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्रीय विकास कार्यों में क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण का कार्य संपन्न कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में असुविधा न हो.
इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से कराने के ध्येय से बिजली के पोल पर नई लाइनें खिंचवाई. इसके साथ ही निर्देश जी ने अपने प्रयासों से 14 पुराने पार्कों का सौन्दर्यीकरण कराया. जिससे वह स्थानीय निवासियों के लिए टहलने योग्य बन पाए.
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कैम्पों के माध्यम से क्षेत्रवासियों के आयुष्मान
कार्ड, राशन कार्ड बनवाए और साथ
ही फ्री मेडिकल कैंप लगवा कर लोगों को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श व
दवाइयां उपलब्ध कराने में भी अपना अहम योगदान दिया.
इन सभी विकास कार्यों को संपन्न कराने के साथ ही निर्देश जी क्षेत्र की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देते हैं. जिससे क्षेत्रवासियों को गंदगी मुक्त वातावरण प्रदान कराया जा सके.
विकास कार्यों में बाधाएं
निर्देश जी का मानना है कि जब भी कोई विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए कदम बढ़ाता है तो उसमें कठिनाइयाँ तो आती ही हैं. परन्तु यदि कार्य के प्रति निष्ठा भाव हो तो इन कठिनाइयों को दूर कर के भी सरलता से रास्ता निकाला जा सकता है. उनके विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा सड़क निर्माण कार्यों के दौरान आई. निर्देश जी का मानना है कि क्षेत्रीय विकास कार्य स्थानीय निवासियों की सुगमता के लिए ही संपन्न किए जाते हैं.
उनके अनुसार 25 वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ी सड़कों के निर्माण कार्य आरम्भ
होने से सड़के चौड़ी हो गयीं, जिससे प्रति लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. लोगों का
मानना था कि सडक निर्माण अवश्य होना चाहिए परन्तु वह घर के सामने की सरकारी जमीन
पर बना चबूतरा नहीं टूटने देंगे. इस प्रकार की बाधाओं के कारण विकास कार्यों में
अवरोध उत्पन्न होता है. आज के समय में आमजन की यही मानसिकता बनी हुई है कि वह सभी
विकास कार्य त्वरित गति से पूर्ण होते देखना चाहते हैं, परन्तु निर्देश जी के
अनुसार बिना जनसहयोग के विकास कार्य सम्पन्न होने में परेशानियां आती हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
निर्देश जी के अनुसार वर्तमान सरकार देश के विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर
रही है. प्रत्येक वर्ग के लोगों तक मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मंतव्य से
सरकार ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं, सरकार का यह
प्रयास बेहद सराहनीय है. इसके अतिरिक्त उनका मानना है कि धारा 370 को पूर्ण रूप से
खत्म किया जाना चाहिए और राष्ट्र में शांति कायम करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास
करने चाहिए.
इसके साथ ही निर्देश जी का मानना है कि अभी तक भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसीलिए बिना देरी किए जल्द से जल्द मंदिर निर्माण कार्य को मंजूरी मिलनी चाहिए.