नाम : नीरज यादव
पद : पार्षद प्रतिनिधि (निर्दलीय), गुरुग्राम, वार्ड-22
नवप्रवर्तक कोड : 71184460
परिचय
नीरज यादव गुरुग्राम, हरियाणा के निवासी हैं और वह विगत 15 वर्षों के अनुभव के साथ स्थानीय विकास की दिशा में कार्य कर रहे हैं. बिना किसी पार्टी विशेष के राजनीति में प्रवेश करने वाले नीरज यादव राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं. उनके दादा जी राजनीति व सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. वर्तमान में महिला सुरक्षित सीट होने के चलते उनकी पत्नी सुनीता यादव नगर निगम, वार्ड 22, गुरुग्राम से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
नीरज यादव का राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने का इरादा नही था, परन्तु आमजन के समर्थन से उन्होंने इस क्षेत्र में प्रवेश किया. स्थानीय जनता के अनुसार नीरज यादव राजनीति के जरिए समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के प्रति प्रयत्नशील हैं, उनके सामने क्षेत्र से सम्बन्धित कोई समस्या आती है, तो वह उसके समाधान हेतु यथासम्भव प्रयास करते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
नीरज यादव के अनुसार क्षेत्र में गरीब लोगों ने आकर अपना गुजर-बसर किया हुआ है, जो किसी योजना के तहत शामिल नही है. इसके अतिरिक्त वार्ड में टहलने या बच्चों के खेलने के लिए कोई पार्क की सुविधा नही है. साथ ही कुछ छोटी-छोटी समस्याएं जो होती हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाता है. ऐसी कोई गंभीर समस्या उनके वार्ड में नही है.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड में पानी की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए नीरज यादव ने सफल प्रयास किया है. इससे पहले वार्ड में 3 बूस्टर थे, जिनमें डेढ़ लाख लीटर पानी की क्षमता होती थी, और सबका एक ही कनेक्शन था, उन्होंने अब सभी बूस्टर का अलग-अलग कनेक्शन कराया. जिससे कभी भी वार्ड में पानी की किल्लत न हो सके. इसके अतिरिक्त जनता को कोई समस्या होती है, तो समय से उसका समाधान भी किया जाता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों पर नीरज यादव का कहना है कि देश के नागरिकों को अपनी सोच में सुधार लाना होगा, यदि सोच बदलेगी, तभी देश में भी सुधार होगा.