नाम – नीरज यादव
पद – पार्षद (निर्दलीय), विक्रमादित्य वार्ड - 27, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183446
परिचय –
नीरज यादव एक अनुभवी स्थानीय राजनेता व समाज सेवक हैं. उनका निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र लखनऊ है तथा वर्तमान में वह पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह एक जनलोकप्रिय नेता हैं और स्थानीय राजनीति में पार्षद पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है. वह किसी पार्टी विशेष की विचारधारा से सरोकार नहीं रखते, इसलिए निर्दलीय ही चुनाव में भागीदारी करते हैं.
राजनीति में आने का कारण
उनके अनुसार छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों की ओर उनका रूझान रहा है तथा वह आरंभ से ही समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं. वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हैं तथा उनके निवारण का प्रयास करते हैं. उनके इसी स्वभाव के चलते लोगों ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद क्षेत्र की जनता के समर्थन से उन्होंने पार्षदी का चुनाव लड़ा तथा दो बार विजयी होकर पार्षद बने. वर्तमान में वह विक्रमादित्य वार्ड से पार्षद के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें
दूसरी बार पार्षद के रूप में कार्य कर रहे नीरज यादव का कहना है कि अपने वार्ड की ज्यादातर समस्याओं के निवारण के लिए वह निरंतर कार्य करते रहते हैं. वर्तमान में उनके वार्ड की प्रमुख समस्या सीवर की है. इसके साथ ही पेयजल, स्वच्छता इत्यादि से सम्बन्धित समस्याओं व उनके समाधान हेतु तत्काल ही कार्य होता रहता है.
प्रमुख कार्य
नीरज यादव के अनुसार वह अपने वार्ड के चौतरफा विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इस दिशा में उन्होंने अपने वार्ड में सीवर लाइन डलवाने व ओवरब्रिज बनवाने जैसे प्रमुख कार्य किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई सड़कों, नालों के निर्माण समेत कई कार्य करवाए हैं तथा कई जगहों पर वर्तमान में कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्रीय मुद्दों पर नीरज यादव का मानना है कि वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या देश की सबसे बड़ी समस्या है. देश में ज्यादातर समस्याओं का कारण जनसंख्या ही है. अतः सरकार को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागरूकता फैलाने के साथ ही ठोस कदम भी उठाने चाहिए.