नाम : नीरज गुप्ता
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), मुट्ठीगंज भाग-II, वार्ड-60, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184271
परिचय
नीरज गुप्ता क्षेत्रीय राजनीति में काफी समय से जुड़े हुए हैं. वह प्रयागराज (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा क्षेत्र से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी रूचि गुप्ता मुट्ठीगंज भाग-II, प्रयागराज से पार्षद हैं तथा नीरज गुप्ता पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है तथा राजनीति के साथ ही वह अपना निजी व्यापार भी करते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
राजनीतिक पृष्ठभूमि होने के चलते उनका रुझान भी बचपन से राजनीति में ही रहा है. उनके पिताजी भी इसी क्षेत्र से पूर्व पार्षद रह चुके हैं. उनके पिता छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने अपना काफी जीवन इसी क्षेत्र में गुज़ारा. नीरज गुप्ता भी उन्ही से प्रेरित हुए हैं. इसके अतिरिक्त वह रोटरी क्लब से भी 8 वर्षों से जुड़े हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर उनका कहना हैं कि सफाई और सीवर व्यवस्था पर वह काफी ध्यान देते हैं. उनका मानना है कि क्षेत्र की समय से सफाई न होना क्षेत्र का पिछड़ापन दर्शाता है. इसीलिए वह इस समस्या की ओर समय से कार्य कराते हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक मॉडल रोड का टेंडर पास कराया था, परन्तु प्रशासन व अधिकारीयों की लापरवाही के चलते यह काम अभी तक पूरा नही हो पाता है. इसके लिए उन्होंने मंत्रियों को भी अवगत कराया परन्तु उचित कार्यवाही न होने के चलते कार्य अटका हुआ है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
नीरज गुप्ता के अनुसार, सरकार को बेरोजगारी की समस्या पर गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है तथा युवाओं के लिए बेहतर रोजगार लाने की दिशा में नई योजनाएं लानी चाहिए, क्योंकि युवाओं से ही बेहतर कल की अपेक्षा की जाती है. इसके अतिरिक्त उनका मानना है कि सरकार नहीं योजनाएं व नीतियाँ तो लागू कर रही है परन्तु वह योजनाएं जमीनी स्तर पर कार्य नही कर पा रही हैं.