नाम : नीलम यादव
पद : पार्षद (भाजपा) चक भाटाई, वार्ड-59, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184390
परिचय
नीलम यादव प्रयागराज के
चक भटाई, वार्ड-59 से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं. उनका निवास
स्थान तथा कार्यक्षेत्र दोनों ही प्रयागराज हैं. वह एक शिक्षित व सम्पन्न परिवार
से संबंध रखती हैं तथा उनकी प्रारम्भिक शिक्षा प्रयागराज से ही सम्पन्न हुई.
इसके बाद उन्होंने उत्तर
प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से रूरल डेवलपमेंट में एमबीए की शिक्षा ली है. इसके
साथ ही उन्होंने सिक्किम मनिपल यूनिवर्सिटी से इंफोटेक में मास्टर्स की डिग्री भी
प्राप्त की है.
इसके अतिरिक्त नीलम यादव
ने बहुत सारे गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स पर कार्य भी किया है. चूँकि उनकी शिक्षा रूरल
डेवलपमेंट से संबंधित रही है, इसीलिए उन्होंने कुछ वर्ष तक यूनीसेफ के
अंतर्गत पंचायती राज डिपार्टमेंट में भी कार्य किया है.
उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि
भी राजनीतिक रही है, जिसके चलते उनका रुझान भी राजनीतिक क्षेत्र के
जरिए समाज सेवा के कार्यों में रहा. इसी उद्देश्य से वर्तमान में वह पार्षद पद के
साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दे रही हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उनके पिता भी सामाजिक
क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, इसी ध्येय से वह भी अपने पिताजी के पदचिन्हों
पर ही चलते हुए विगत 12 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. वर्तमान में
वह नगर निगम पार्षद के रूप में कार्य कर रही हैं. इसी के साथ वह नगर निगम में
कार्यकारिणी मेम्बर भी है.
सामाजिक अगुवाई
उनके अनुसार वर्तमान
सरकार ने सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न नीतियाँ व योजनाएं
लागू की हुई है. परन्तु निचले स्तर के लोगों तक उन योजनाओं को पहुँचाने के लिए समाज
सेवक की आवश्यकता होती है. इसी कारण उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
लोगों के मध्य रहने के
कारण नीलम यादव अपने क्षेत्र की समस्याओं को बखूबी समझती हैं. उनके अनुसार ऐसी
बहुत सी समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य करने का
प्रयास कर रही हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सफाई कर्मचारियों की
संख्या कम होना है. जिस कारण क्षेत्र में उचित रूप से सफाई नही हो पाती. उनके
क्षेत्र में आबादी के हिसाब से मात्र 27 सफाई कर्मचारी हैं, जिनमें 14 नियमित रूप से कार्य करते है और बाकी किसी न
किसी कारण से नही आ पाते. इसीलिए जिस हिसाब से सफाई व्यवस्था होनी चाहिए, वह नही
हो पाती.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में कुछ मलिन बस्तियां भी हैं जिनमें मौलिक सुविधाओं का अभाव है. क्षेत्र में
प्रमुख रूप से सीवर की समस्या है,
इस समस्या से आमजन को
निदान दिलाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रस्ताव भी दिया गया है, परन्तु 2 वर्षों से वह पारित नही हो पाया.
कुछ इलाकों में सीवर लाइन
पड़ी हुई है परन्तु वह काफी पुरानी है. इसके साथ ही गर्मियों के समय पेयजल की
समस्या से भी लोगों को परेशानी होती है. पेयजल के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था है, जिससे पानी सप्लाई किया जाता है, परन्तु गर्मियों के समय
उसका प्रेशर कम हो जाता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान
नीलम यादव ने 30-35 वर्षों से क्षेत्र के विकास में बाधित सीवरलाइन की समस्या को
अपने व जलकल के अधिकारियों के माध्यम से दूर कराया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
जनता की सुगमता के लिए सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया. नीलम यादव
के अनुसार लगभग हर क्षेत्र में मार्ग प्रकाश की भी उचित व्यवस्था है. कुछ इलाकों
में बिजली के खम्बे नही लगे हुए है. उन पर भी कार्य किया जा रहा है. साथ ही जैसे-जैसे
कोई समस्या सामने आती है, उन पर भी यथासंभव कार्य किया जाता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार वर्तमान
सरकार ने काफी सारी योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाया है. परन्तु अभी भी यदि जमीनी
स्तर पर जाँच की जाए तो निचले वर्ग तक के लोग उन सुविधाओं से वंचित है. इसीलिए
सरकार को इसकी जाँच करानी चाहिए, जिससे सभी लोगों का विकास हो सके और जब देश के
सभी नागरिकों का विकास होगा तो देश भी उन्नति की ओर अग्रसर होगा.