नाम- नीलम रोमिला सिंह
पद – पूर्व सदस्य, उ.प्र. अल्पसंख्यक आयोग
नवप्रवर्तक कोड – 71183328

परिचय –
करीब पिछले 23 वर्षों से समाजवादी पार्टी से जुड़ी नीलम रोमिला सिंह इस पार्टी की एक अनुभवी व संघर्षशील नेत्री हैं. वह समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रह चुकी हैं. मूलरूप से गोरखपुर जिले की रहने वाली नीलम जी का वर्तमान निवास – स्थान कानपुर नगर है.

राजनीतिक पदार्पण –
नीलम रोमिला सिंह सन् 1995 में समाजवादी पार्टी से जुड़ी तथा तब से लेकर आज तक पार्टी को आगे ले जाने के लिए संघर्षरत हैं. नीलम जी सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं. इसके अलावा वह पार्टी की ओर से सामाजिक मुद्दों के खिलाफ किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों में भी सक्रिय भूमिका निभाती आईं हैं.
सामाजिक अगुआई –
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
वैश्विक परिदृश्य पर विचार -
tag on profile.





