नाम - नायब सिंह सैनी
पद - राज्य मंत्री, सांसद, कुरुक्षेत्र लोकसभा (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड - 71184785
हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के निर्मल सिंह को 3,84,591 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया था. कुरुक्षेत्र से सांसद होने के साथ साथ ही नायब सिंह हरियाणा के राज्य मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं, जिसमें उन्हें खनन एवं भूविज्ञान तथा स्वतंत्र प्रभार से श्रम व रोजगार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
धार्मिक दृष्टि से खासा महत्व रखने वाला कुरुक्षेत्र कौरवों और पांडवों की धर्म एवं कर्म भूमि माना जाता है. ऐतिहासिक महाभारत के युद्ध का साक्षी रहा कुरुक्षेत्र यानि "कुरु का क्षेत्र", कौरवों के पूर्वज राजा कुरु के नाम पर बसा हुआ माना जाता है. मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाला यह क्षेत्र ग्रामीण बहुल है, जहां तकरीबन 90 फीसदी जनसंख्या की जीविका का आधार कृषि है.
इस ऐतिहासिक लोकसभा सीट पर सांसद नियुक्त हुए नायब सिंह मूल रूप से अंबाला के लखनौरा में स्थित मिर्ज़ापुर मायरा ग्राम के निवासी हैं. उन्होंने बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के साथ साथ ही मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री प्राप्त की है. उनके पिता सेना में थे, जिसके चलते उनमें भी अनुशासन और कर्मठ स्वाभाव को बल मिला.
राजनीति के उनका आगमन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से हुआ, जहां वह वर्तमान हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मिले और उनसे प्रभावित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए. उन्होंने अंबाला क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष के साथ ही बहुत से अन्य पदों पर भी कार्य किया. पार्टी में नायब सिंह को जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है.
उन्होंने नरेनगढ़ विधानसभा से वर्ष 2010 में चुनावों में हिस्सा लिया, किन्तु वह कुछ मतों से पीछे रह गए. किन्तु वर्ष 2014 में उन्होंने 24,361 वोटों से जीत हासिल की और इसी विधानसभा से विधायक रहे. जिसके बाद लगातार आगे बढ़ते हुए उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर विजय प्राप्त की और आज सांसद के रूप में अपने कर्तव्यों का वहन कर रहे हैं.