पद - पार्षद (भाजपा), वार्ड - 93, गोविन्दनगर नॉर्थ, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड - 71183768
परिचय -
भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर राजनीति में कदम रखने वाले नवीन पंडित वर्तमान में पार्टी के सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं. साथ ही वह वार्ड - 93, गोविन्द नगर नॉर्थ, कानपुर से भाजपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. नवीन जी को छात्र जीवन से ही राजनीति में रूचि थी तथा वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में भी कई वर्षों तक सक्रिय रहे हैं. बतौर जनप्रतिनिधि नवीन जी क्षेत्र की जनता के मुद्दों को समझते हुए उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहते हैं. इसके साथ ही वह एक जनसेवक के रूप में भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभाते आए हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
बचपन से ही संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे नवीन जी के अनुसार, एक स्वंयसेवक होने के कारण आरम्भ से ही उनके मन में दीन- दुखियों की मदद करने की भावना थी. गरीबों की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने राजनीति में पदार्पण किया. नवीन जी अन्याय के खिलाफ़ हमेशा खड़े रहे तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाते रहे. इसी के साथ वह शुरू से ही जनजागरण के कार्यों में भी संलग्न रहे. आज से 12 वर्ष पहले ही उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए झाडू की माला पहनकर शपथ ली थी.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने वार्ड के साथ ही कानपुर के स्थानीय मुद्दों पर नवीन जी का कहना है कि तमाम स्वच्छता अभियानों के बावजूद क्षेत्र में अभी भी सफाई के लिए पर्याप्त संसाधनों की कमी है. गंगा नदी की सफाई के लिए ‘नमामि गंगे’ जैसी कई योजनाएं चल रही हैं तथा करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं, किन्तु जमीन पर उसका असर देखने को नहीं मिल रहा.
वहीं मूलभूत मुद्दों को लेकर नवीन जी का मत है कि नगर में वाटर लाइन
सुनियोजित तरीके से न पड़ने के कारण वाटर सप्लाई में बाधा आती है. जिस कारण
क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है. वहीं शहर भर में चौराहों पर जबरदस्त
अतिक्रमण है, जिससे आम लोगों को काफी समस्या होती है.
इसके अलावा अपने वार्ड की समस्याओं पर नवीन जी का कहना है कि उनके वार्ड में कुल 22 पार्क हैं, किन्तु माली सिर्फ दो ही हैं. जिसके चलते पार्कों का उचित रख- रखाव नहीं हो पाता. साथ ही पेड़ों की सुरक्षा के लिए पार्षदों को आज तक जाली उपलब्ध नहीं करायी गई है. इसके अलावा उनके वार्ड में काफी वर्ष पुरानी सीवर लाइन पड़ी हुई हैं, जो कि महज चार इंच की हैं. जबकि वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से वार्ड में 8 से 12 इंच की सीवर लाइन डलवाई जाने की आवश्यकता है.
प्रमुख कार्य –
नवीन जी के अनुसार, वार्ड में मूलभूत विकास कार्य करवाने के साथ ही वह पर्यावरण को लेकर काफी काम करते हैं. उन्होंने कई सामाजिक संस्थाओं को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया तथा कई क्षेत्रों में वृक्षारोपण करवाया. इसके साथ ही नवीन जी स्वच्छता को लेकर भी वार्ड के लोगों में जागरूकता फैलाते रहे हैं. वह क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कार्य करते हैं. वहीं वह वार्ड में सभी जरूरतमंदों के राशन कार्ड बनवाने तथा विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन आदि दिलवाने में पूरी सहायता करते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक न पहुंच पाने को नवीन जी देश का सबसे बड़ा मुद्दा व दुर्भाग्य मानते हैं. उनका मानना है कि अपने अधिकारों (विधवा, विकलांग पेंशन आदि) के लिए लोगों को सिफारिशें करानी पड़ती हैं तथा इधर- उधर भटकना पड़ता है. अतः सरल व सुनियोजित तरीके के सरकारी योजनाओं को गरीब तथा पिछड़े वर्गों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए.
इसके अलावा स्वच्छता के मुद्दे को लेकर बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा गंदगी बड़ी- बड़ी व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा प्लास्टिक रैपर्स में पैक उत्पादों से होती है. सरकार को इन कंपनियों पर अधिक टैक्स लगाना चाहिए तथा इन पर दबाव बनाने की कोशिश करनी चाहिए.