नाम – नौशाद अहमद
पद – पार्षद (सपा), फतेहगंज वार्ड 56 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71183999
परिचय
समाजवादी पार्टी के बैनर तले दो वर्ष पूर्व ही राजनीति में उतरे नौशाद अहमद अयोध्या कार्यक्षेत्र से सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं और फतेहगंज वार्ड से पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. आजीविका के रूप में प्रॉपर्टी से जुड़ा कारोबार कर रहे नौशाद अहमद वर्ष 2017 में जनता के समर्थन से चुनावों में उतरे और जीत हासिल कर वार्ड विकास के कार्यों में संलग्न है.
समाज की अगुवाई
नौशाद अहमद का मानना है कि बेहतर जन समर्थन से ही वें हमेशा आगे बढ़ते आए हैं, इसलिए स्थानीय जनता का विकास होते देखना उनका प्रथम दायित्त्व है. साथ ही उनके अनुसार वार्ड में एक बड़ा हिस्सा मलिन बस्तियों का भी है, जहां विकास अभी तक नहीं पहुंचा है. निर्धन बस्तियों का विकास करने हेतु उन्होंने पार्षद पद पर चुनाव लड़े और वर्तमान में उनके विकास हेतु प्रयासरत है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने वार्ड में एक खुले नाले की समस्या को नौशाद अहमद सबसे बड़ी समस्या मानकर चलते हैं, उनके अनुसार मोहल्ले में इस खुले नाले के चलते बरसात में घरों तक जलभराव हो जाता है, साथ ही इसके कारण एक सड़क निर्माण का कार्य भी बाधित है. उनका मानना है कि यदि इस नाले पर लेंटर डाल दिया जाये तो न केवल जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि सड़क निर्माण में भी आसानी होगी.
संपन्न विकास कार्य
नौशाद अहमद के अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में तकरीबन आठ
सड़कों का निर्माण कराया. उनके कार्यकाल से पहले इलाके में मुख्य सड़क बदहाल दी, जिसे
उन्होंने प्रस्तावित कराकर सीसी रोड में तब्दील कराया. साथ ही नाली निर्माण का
कार्य भी कराया. इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक पोल, एलईडी लाइट, पेयजल, स्वच्छता आदि
सभी मुद्दों पर पार्षद जी निरंतर कार्य करवाते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
नौशाद अहमद का मानना है कि आज सरकार अपने स्तर पर निर्धन, वंचितों, असहायों और अन्य वर्गों के लिए योजनाएं बनाकर बेहतर कार्य कर रही है. किन्तु देश में जो जातिवाद, संप्रदायवाद फैल रहा है, उस पर भी रोक लगनी चाहिए, जिससे हर वर्ग स्वयं को देश में सुरक्षित महसूस करे और देश प्रगति करे.