नाम : नौशाद अहमद
पद : समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ता, संदलपुर, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183121
परिचय :
जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय नौशाद अहमद संदलपुर ग्राम से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तथा वे अपनी ग्राम सभा की बुनियादी समस्याओं के सुधार के लिए प्रयासरत होकर कार्य कर रहे हैं. मूलतः इटावा लोकसभा क्षेत्र से राजनैतिक जीवन का आरम्भ करने वाले नौशाद जी गरीब परिवार में जन्मे व पले-बढ़ें हैं, इसी कारण वे निर्धन जनमानुष की पीड़ा को अपना दर्द समझकर जनसेवा करते हैं.
राजनैतिक अगुवाई का कारण :
संदलपुर ग्राम सभा क्षेत्र वस्तुतः काफी पिछड़ा हुआ इलाका है, देहात होने के कारण इस क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों इत्यादि का अभाव रहा है, जिस कारण नौशाद जी ने राजनीति को जरिया बनाकर समाज में सुधार करने की ठानी. पिछले 12 वर्ष से वें संदलपुर और आस पास के क्षेत्रों में विकास के लिए राजनीति से जुड़कर सेवा कर रहे हैं. वे अपना खुद का व्यवसाय भी करते हैं, परन्तु उनका मानना है कि राजनीति एक ऐसा मंच है, जहां से आप जनता की सेवा बखूबी कर सकते हैं. मात्र 18 वर्ष की आयु से ही वे समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर अथक कार्य कर रहे हैं. विधानसभा सिकंदरा में महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं.
सामाजिक कार्यों में योगदान :
वर्ष 2010 में ग्राम संदलपुर से जनता ने नौशाद जी को ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए प्रोत्साहित किया, महिला सीट होने के कारण उनकी माता जी प्रत्याशी रही और विजय भी प्राप्त की. तभी से नौशाद जी ना केवल संदलपुर, बल्कि बासनपुर, डगरापुर एवं अन्य ग्रामों को भी धीरे धीरे विकास के पथ से जोड़ रहे हैं. नौशाद जी को अपने परिवार और जनता से काफी समर्थन व सहयोग मिला है. माता जी के ग्राम प्रधान रहते हुए पांच वर्ष क्षेत्रीय जनता की सेवा करने के अतिरिक्त वर्तमान में भी वें जनसेवा के कार्यों के अंतर्गत देहात में मुफ्त पानी के टैंकरों से विभिन्न ग्राम आयोजनों में सहायता करते हैं, साथ ही धार्मिक क्रियाकलापों में मजहबी सद्भावना का परिचय देते हुए लकड़ी की व्यवस्था भी कराते हैं. उनके मन में सत्ता का जरा भी लोभ नहीं है, अपितु जनता की तकलीफों को समझने की कुशलता बहुत अधिक है.
सम्पन्न विकास कार्य :
अपनी माता जी के ग्राम प्रधान के पद पर रहते हुए उन्होंने पांच साल जनता की सेवा की. ग्राम प्रधान खाते से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाई, जिनमें बिजली के 6 नए पोल लगवाना प्रमुख रहा. संदलपुर के मजीरा चमरौठी में बिजली व्यवस्था सुचारू करने हेतु नया ट्रांसफार्मर लगवाया और साथ ही बहुत सी नई लाइनें भी चालू करवाई. पेयजल की दिक्कतों का निपटारा करने के मकसद से उन्होंने संदलपुर और आस पास के ग्रामों में तकरीबन 15 नए हैंड पंपों की सुविधा करवाई.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें :
नौशाद जी ग्रामीण क्षेत्र का सबसे प्रमुख मुद्दा किसानों को मूलभूत सुविधाएं ना मिल पाना मानते हैं. उनके अनुसार बिजली की कमी के कारण किसान अपने ट्यूबवैल नहीं चला पाते, जिससे खेती समय पर नहीं हो पाती. साथ ही किसानों का अनाज औने पौने दामों में बिकता है, जिस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. नौशाद जी के अनुसार क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बहुत अधिक हैं, बड़े अस्पताल काफी दूरी पर स्थित हैं और उनमें चिकित्सकीय सुविधाओं का भी मूलतः अभाव है, जिस पर वे सुधार के लिए नवीन योजनाएं चाहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दें :
वर्तमान में भारत में गरीब अधिक गरीब एवं पूंजीपति और अधिक पूंजीवान होता जा रहा है, जो एक असमान समाज की ओर इशारा करता है. इसके अतिरिक्त नौशाद जी का कहना है कि देश में बेरोजगारी का स्तर बेहद विकट है, सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, परन्तु आज युवा उचित रोजगार के अभाव में भटकते दिख रहे हैं. उनके अनुसार देश में जनसंख्या में लगातार वृद्धि होना भी चिंतन का विषय है, जिस पर सरकार को अंकुश लगाने के लिए नई नीतियों का निर्माण करना चाहिए.