नाम : नरसिंह दास
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-81, दशाश्वमेघ, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183905
परिचय
दशाश्वमेघ के निवासी नरसिंह दास बाल्यकाल से ही राजनीति और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. युवावस्था से ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक बाल संघ के साथ जुड़कर कार्य करना आरंभ कर दिया था, जिसके चलते आरंभ से ही उनकी रूचि समाज सेवा की ओर रही है.
राजनीतिक जीवन
नरसिंह जी वैसे तो युवावस्था से ही संघ से जुड़े रहे हैं और इसी के साथ साथ वह भारतीय जनता पार्टी से भी सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत रहे हैं, इसके साथ ही वह वार्ड के कार्य समिति से लेकर युवा मोर्चा, विश्व हिंदु परिषद व बजरंग दल में भी सक्रिय रहे हैं. वर्ष 2000 से निरंतर दशाश्वमेघ वार्ड से पार्षद बनने के साथ-साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी में उपाध्यक्ष के पद का भी वहन कर रहें हैं और नगर निगम में सभापति भी हैं.
सामाजिक अगुवाई
मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाले नरसिंह जी के अनुसार उनका रुझान आरंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है. इसीलिए उन्होंने अपने करियर के रूप में राजनीतिक क्षेत्र को चुना. इसके अतिरिक्त समाज में लोगों की समस्याओं को देखकर उन्हें दूर करने के ध्येय से नरसिंह जी ने समाज में आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ कर दिया.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें व विकास कार्य
नरसिंह जी के अनुसार उनका
वार्ड काफी पुराना है तथा घाट से जुड़ा होने के कारण उसमें कोई नवीन विकास कार्य
नहीं कराया जा सकता. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो
2-3 घंटे के अंदर उसका समाधान भी हो जाता है.
सफाई, सड़के, स्ट्रीट लाइट्स
सभी मूलभूत सुविधाओं पर निरंतर समय से कार्य होता है, जिस कारण आमजन को कोई भी असुविधा नही होती.
वार्ड घाटों से लगा होने के कारण इसके ढांचे को व्यवस्थित रखना ही नरसिंह जी की जिम्मेदारी है, जिसे वह निभा रहें हैं.
राष्ट्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वर्तमान में नौकरशाह के अन्दर सेवा की भावना का न होना देश का सबसे बड़ा व अहम मुद्दा है. नरसिंह जी का कहना है कि आज दुनिया जिस दृष्टि से हिंदुस्तान को देख रही है, यह बेहद दुखद स्थिति है. साथ ही सरकार को निचले स्तर तक के लोगों को ध्यान में रख कर कार्य करना चाहिए.