नाम - नरेश कटियार
पद - विधायक प्रत्याशी (कॉंग्रेस), सिकंदरा विधानसभा 207 (कानपुर देहात)
नवप्रवर्तक कोड - 71190046
कॉंग्रेस पार्टी के बैनर तले कानपुर देहात की 207 सिकंदरा विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में चुनावों में उतरे नरेश कटियार पिछले 35 वर्षों के राजनीतिक अनुभव के साथ सिकंदरा में जनसेवा कर रहे हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय होकर आगे बढ़े नरेश कटियार ने 1988 में कॉंग्रेस की सदस्यता ली थी और मात्र 18 वर्ष की आयु में ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला।
यूथ कॉंग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की औपचारिक शुरुआत करते हुए वह क्रमश: 1995 और 2000 (पत्नी) में जिला पंचायत सदस्य भी रहे। इसके बाद कॉंग्रेस से जिला अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए उन्होंने प्रदेश संगठन को मजबूती दी। 2019 में भी उनकी कार्य कुशलता से प्रभावित होकर पार्टी ने उन्हें पुन: जिला अध्यक्ष का पद सौंपा। बैलटबॉक्सइंडिया टीम ने अपने चुनावी महासंग्राम अभियान के अंतर्गत नरेश कटियार से चर्चा करते हुए बहुत से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय जानी।
समाज की अगुवाई करने का निर्णय क्यों लिया?
नरेश कटियार - समाज सेवा एक बहुत बड़ा धर्म है, जैसे कुछ लोगों के लिए शिक्षा अर्जित कर नौकरी कर लेना, परिवार का निर्वाह करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। वैसे ही मेरे ऊपर अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी थी, 18 वर्ष की आयु में ग्राम प्रधान जिस जनता ने मुझे चुना, उनके विकास के लिए और क्षेत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ही मैंने राजनीति में आगे बढ़ना सुनिश्चित किया।
अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में आपकी क्या राय है?
नरेश कटियार - कॉंग्रेस देश की एक ऐसी पार्टी है जो देश को दिशा-दशा दोनों दे सकती है। कॉंग्रेस ने 70 सालों में जो किया वह कोई अन्य पार्टी नहीं कर सकती। लोग कहते हैं कि कॉंग्रेस ने 70 सालों में क्या किया, तो उनको मैं जवाब देना चाहता हूं कि कॉंग्रेस ने भारतीयों को अस्पताल, स्कूल, मेट्रो, हवाई जहाज इत्यादि अनगिनत सुविधाएं मुहैया कराई, आज जो बड़े बड़े राजनीतिज्ञ कॉंग्रेस के 70 सालों के विकास को दरकिनार कर पार्टी का मजाक उड़ाते हैं, उनको मैं कहना चाहूंगा कि उनका पोषण, शिक्षा, उन्हें मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं सभी कॉंग्रेस की ही देन है।
काँग्रेस ने आज महिलाओं के लिए लाभकारी योजनाओं, आरक्षण की व्यवस्था की है। बच्चियों के लिए इंटर पास करने पर स्मार्ट फोन और स्नातक करने पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी। हमारी सरकार बनने पर महिलाएं समस्त प्रदेश में कहीं भी मुफ़्त में बस यात्राएं कर पायेंगी। किसानों के कर्जे माफ होंगे व युवाओं के लिए भी कॉंग्रेस ने अलग से नीतियां निकाली है। माननीय प्रियंका गांधी जी ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए भी संकल्प लिया है। स्थानीय जनता को भी इस बार कॉंग्रेस ही विकल्प के तौर पर दिख रही है, इसलिए इस बार प्रदेश में कॉंग्रेस की ही सरकार बनेगी।
आपके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कौन से ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर आप विधायक बनकर काम कराना चाहते हैं?
नरेश कटियार - 21 नवंबर 1989 से उत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार नहीं है और तब से अभी तक यहां भाजपा, सपा, बसपा इत्यादि तमाम सरकारें रही लेकिन कानपुर देहात में आज भी विकास का एक भी कार्य कॉंग्रेस के बाद से नहीं किया गया। अमराहट कैनाल योजना, जिसका प्रथम चरण आदरणीय राजीव गांधी जी ने शुरू किया था, उसके द्वितीय चरण का कार्य इतने वर्षों से ऐसे ही अटका हुआ है।
बेमेही के पुल के लिए 1989 में जो पीपें मंगाएं थे, आज भी वहां विकास कार्य अधूरा पड़ा है, उन पर किसी सरकार ने कार्य नहीं कराया। जितना भी यमुना पट्टी का क्षेत्र हैं, वहां कोई विकास नहीं दिखाई देता। सड़कें टूटी फूटी हैं, बिजली नहीं है, न ही बच्चों के लिए विद्यालय है, न ही कोई स्वास्थ्य सुविधा यानि यह क्षेत्र पूरी तरह बीहड़ व पिछड़ा हुआ है। यदि मुझे अवसर मिला तो इन सभी समस्याओं पर काम अवश्य होगा।
यहां सिकंदरा विधानसभा में अधिकतर आबादी कृषि से जुड़ी हुई है और यहां अन्ना जानवरों की समस्या बेहद बड़ी है। किसान मेहनत से फसल तैयार करते हैं, जिन्हें अन्ना जानवर बर्बाद कर देते हैं। तो कॉंग्रेस की सरकार बनने के बाद सबसे पहले तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जो नियम-कानून पहले बने हुए थे, उन्हीं को एक बार फिर लागू किया जाएगा ताकि अन्ना जानवरों की समस्या से किसानों को निजात मिले। जानवरों को बेचने का कानून दोबारा बनने से किसानों को बेहद राहत मिलेगी। साथ ही उनके लिए खाद-बीज, सिंचाई इत्यादि की सुविधा भी बेहतर रूप से की जाएगी।
आपके अनुसार देश में कौन से ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को काम करना चाहिए?
नरेश कटियार - वर्तमान में सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा नौजवानों को सही शिक्षा, रोजगार इत्यादि नहीं मिल पाना है। यदि नौजवानों का ही विकास नहीं होगा तो देश का विकास कैसे होगा? लेकिन इस बार जब कॉंग्रेस की सरकार का वर्चस्व होगा तो निश्चित रूप से हमारे युवा आगे बढ़ेंगे, उनकी शिक्षा, रोजगार से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी और राष्ट्र भी विकसित होगा।
आप बैलटबॉक्सइंडिया के मंच के माध्यम से जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे?
नरेश कटियार - हम जमीनी व्यक्ति हैं और अपने किसानों से जुड़े हुए हैं, उन्हीं के बीच में हमारी उठ बैठ है। मैंने अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को करीब से अनुभव किया है और केवल कॉंग्रेस ही ऐसी नीतियां ला रही है, जो सही मायने में जनता का विकास करेंगी। इसलिए सभी जनमानस से अपील है कि कॉंग्रेस का साथ दें।