नाम : नरेन्द्र सिंह खजूरी
पद : एससी-एसटी अध्यक्ष (रालोद), पश्चिमी उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड : 71183326
परिचय -
नरेंद्र सिंह खजूरी एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं किंतु यह राजनीति से ज्यादा सामाजिक तौर पर सक्रिय रहकर समाज सेवा का कार्य करते रहते हैं। मेरठ के रहने वाले नरेंद्र सिंह खजूरी राष्ट्रीय लोक दल में हैं और वह एससी-एसटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अध्यक्ष हैं। खजूरी जी का राजनीति में बेहद लंबा अनुभव है। लोगों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है और वह हमेशा समाज को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं शायद यही इनकी राजनीति की खूबी है और इनकी पहचान भी।
पूर्वी काली नदी संरक्षण के लिए कार्यरत -
खजूरी जी जमीनी स्तर की राजनीति में विश्वास रखते हैं और हमेशा लोगों से मिलते जुलते रहते हैं। अपने कई सामाजिक प्रयासों में इन्होंने प्रर्यावरण संरक्षण को लेकर भी कई कार्य किए हैं। समाज के साथ मिलकर वह मृतपर्याय नदियों को बचाने की मुहिम में भी सम्मिलित रहते हैं। वह पूर्वी काली नदी को स्वच्छ बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं। खजूरी जी बताते हैं कि एक वक्त था जब यह नदी बेहद ही साफ सुथरी हुआ करती थी। बचपन को याद करते हुए वह बताते हैं कि पूर्वी काली नदी एक वक्त था जब हमेशा फलते फूलते रहती थी इसका पानी इतना साफ सुथरा हुआ करता था कि लोग इस के पानी को पीने में उपयोग करते थे किंतु आज के वक्त में हम इसके बगल से भी गुजरते हैं तो बदबू से नाक पर अपना हाथ स्वयं ही चला जाता है। वह मानते हैं कि ऐसी स्थिति को बदलने की बेहद जरूरत है वरना एक वक्त ऐसा आएगा जब हम पानी पानी को मोहताज हो जाएंगे और जीवनदायिनी नदियां खुद मरने के कगार पर पहुंच जाएंगी।