नाम : नन्दलाल गुप्ता
पद : पार्षद (भाजपा), रायगंज, वार्ड-10, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184091
परिचय
राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में संलग्न नन्दलाल गुप्ता हनुमानगढ़ी, अयोध्या के निवासी हैं. बी.कॉम की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने एल.एल.बी तक शिक्षा ग्रहण की है. आरम्भ से ही उनका रुझान समाज कल्याण की ओर ही रहा है. उन्होंने राजनीति के अंतर्गत क्षेत्र के विकास कार्यों में योगदान देना आरम्भ किया था तथा आज भी वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों को करने के लिए प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
पार्षद के पद पर कार्यरत नन्दलाल गुप्ता ने 2002 से राजनीति की शुरुआत की थी, और उन्होंने भाजपा की सदस्यता स्वीकार की. वह भाजपा के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य भी कर चुके हैं. वें राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी संलग्न रहते हैं और वर्तमान में वह रायगंज, वार्ड-10 से पार्षद के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर वह कार्य होना चाहिए. सड़कों, सीवर व पेयजल जैसी समस्या पर भी समय से कार्य होने चाहिए.
नन्दलाल गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र
की मुख्य समस्या रेलवे स्टेशन के पास फैज़लकुंड में जमीन का लोगों द्वारा अधिग्रहण
होना है. लोगों ने वहां अपने घर बना लिए है. जिसके कारण वहां जलभराव की समस्या
उत्पन्न होने लगी. यह क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है.
संपन्न विकास कार्य
अपने प्रयासों से नन्दलाल गुप्ता ने क्षेत्र में सभी जगह सीवर लाइन लगवाई. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को पेयजल की सुविधा दिलाने के लिए पाइपलाइन डलवाई. साथ ही सडकों की स्थिति ठीक करायी. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो. इसके अलावा उन्होंने बहुत सी जगहों पर अंडरग्राउंड बिजली के तारों की व्यवस्था करवाई.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
नन्दलाल गुप्ता का मानना है
कि वर्तमान के राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए सरकार विकास के लिए बेहतर प्रयास
कर रही है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करने की ओर संघर्षरत
है. वर्तमान सरकार के प्रयास से धारा 370 भी समाप्त हो गयी जो देश की सबसे बड़ी
समस्या थी.