नाम : नन्द कुमार राय
पद : विधायक (राजद) मुजफ्फरपुर (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71185682
परिचय
बरुराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द कुमार राय ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार (भाजपा) को हराकर विधायक पद हासिल किया था. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित साधा दुम्बर गांव के निवासी हैं. पेशे से व्यवसाय और कृषि से जुड़े नन्द कुमार राय की शिक्षा आठवीं कक्षा तक हैं.
बरुराज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाला बरुराज विधानसभा क्षेत्र 16 वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र में मुख्यतः मोतीपुर कम्युनिटी विकास खंड, चोचाहीन छपरा और सरैया ग्राम पंचायत क्षेत्र सम्मिलित हैं.
एफिडेविट के अनुसार नन्द कुमार राय की चल संपत्ति का ब्यौरा
नन्द कुमार राय के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 32,63,372 रूपये कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के पास 4,71,600 रूपये की नकद धनराशि है. साथ ही पीएनबी, एसबीआई, सीबीआई, द मुजफ्फरपुर सेंट्रल सहकारी बैंक एवं एफडी में उनकी व उनकी पत्नी की कुल जमा राशि 4,37,257 रूपये हैं. इसके अतिरिक्त एनएससी सेविंग्स के रूप में उनके पास 50,000 रूपये जमा है और उन्होंने अपना 5,51,000 का जीवन बीमा कराया हुआ है. उनके पास एक चेवोर्लेट कार और एक ट्रेक्टर ट्रोली है, जिनका मूल्य क्रमशः 11,94,015 और 80,000 रूपये है. उनकी पत्नी के पास 4,41,500 रूपये के सोने के आभूषण हैं. साथ ही अन्य एसेट्स के रूप में उनके पास एक एनपी बोर राइफल और एक एनपी बोर रिवाल्वर है, जिनका कुल मूल्य 1,18,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार नन्द कुमार राय की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार नन्द कुमार राय और उनकी पत्नी के नाम पर एक-एक कृषि भूमि हैं, जिसका कुल मूल्य 6,96,54,500 रूपये है. उनके व उनकी पत्नी के नाम पर एक-एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिनकी कीमत 82,32,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके व उनकी पत्नी के नाम पर एक-एक आवासीय भवन भी है, जिनका कुल मूल्य 13,75,000 रूपये है.