श्री नन्दगोपाल नंदी कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए तथा वर्तमान में वह इलाहाबाद साउथ से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं और साथ ही वह उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में भी शामिल हैं. राजनीति में अपनी अलग पहचान कायम करने वाले श्री नन्दगोपाल नंदी ने केवल 10वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की है.

उन्होंने अपना राजनीतिक सफ़र वर्ष 2007 में आरंभ किया, जिसमें उन्होंने बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव में विधायक पद पर सेवाएं दी. श्री नन्दगोपाल नंदी ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के जाने माने नेता केशरी नाथ त्रिपाठी तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी को हराया. यह उनके लिए ऐतिहासिक जीत साबित हुई. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में स्टाम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर भी कार्यभार संभाल रहे हैं.

प्रयागराज में 23 अप्रैल 1974 को जन्में नन्दगोपाल नंदी ने गोविन्द विधानसभा के उपचुनाव में मोदी की लहर को जन-जन तक पहुँचाने में सभी जिम्मेदारियों को शिद्दत से पूरा किया. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व विचारधाराओं को आमजन तक पहुँचाने के लिए लोगों से भी अपील की.

भारतीय जनता पार्टी से पूर्व वर्ष 2012 में श्री नन्दगोपाल नंदी को मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री का कार्यभार भी सौंपा गया था. वर्ष 2014 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी चुनाव लड़ा था, वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से प्रयागराज साउथ से विधायक पद पर अपने कार्यों का वहन कर रहे हैं.

tag on profile.





