नाम - नमिता मिश्रा
पद – भाजपा पार्षद, वार्ड 37 अशोक नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड - 71182985
परिचय -
कानपुर के वार्ड 37, अशोक नगर से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पार्षद नमिता मिश्रा मूल रूप से खागा, फतेहपुर की रहने वाली हैं. छात्र जीवन से ही उनके मन में समाज सेवा के कार्य करने की प्रबल भावना थी, जिसे स्नातक की शिक्षा के दौरान उन्होंने साकार भी किया. वर्ष 1992 में विवाह हो जाने के उपरांत भी वें पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन एवं शिक्षण का कार्य करते हुए लोकहित के क्रम में तल्लीनता से संलग्न रही. अपने सामाजिक सेवा के रुझान को सुदृढ़ बनाने हेतु उन्होंने राजनीति में शामिल होने का मन बनाया और यहीं से उनका राजनीतिक सफर आरंभ हुआ.
राजनीतिक जीवन -
राजनीति के अंतर्गत प्रवेश करने के साथ ही नमिता जी सरकार के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान से जुड़ गयी, साथ ही उन्होंने महिला शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अनेकों प्रदर्शन किये. भारतीय जनता पार्टी की बहुत सी योजनाओं का हिस्सा बनने के साथ ही नमिता जी कई आंदोलनों में शामिल होती रही और उनके इसी जुझारू व्यक्तिव के चलते उन्हें भाजपा से पार्षदीय चुनाव में उतरने का मौका मिला.
जिसके उपरांत उन्होंने पार्षद पद के लिए नामांकन कराया और चुनाव जीत कर स्थानीय प्रगति के मंतव्य से कार्य करना प्रारंभ कर दिया, जिसके तहत वर्तमान में नमिता जी अशोक नगर वार्ड 37 से पार्षद पद की जिम्मेदारी का वहन कर रही हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
नमिता जी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का ध्येय लेकर कार्यरत हैं, साथ ही पुराने पड़े पार्कों का नवीनीकरण भी प्रमुख स्थानीय मुद्दों का हिस्सा है. वार्ड में एलइडी लाइट्स लगवाना और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना भी नमिता जी की भावी योजनाओं में शामिल है, जिसके जरिये वें क्षेत्रवासियों को मार्ग प्रकाश से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाना चाहती हैं.
संपन्न विकास कार्य –
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रमुख रूप से कार्य कर रही नमिता जी ने स्थानीय निवासियों के विकास के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण कराया. युवा वर्ग के स्वास्थ्य की ओर सार्थक कदम उठाते हुए नमिता जी ने मोतीझील परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओपन जिम का निर्माण करवाया. नेहरु नगर सहित अन्य बहुत से क्षेत्रों में नाली एवं सड़क निर्माण के जरिये क्षेत्रवासियों की प्रगति में योगदान दिया.
इसके अतिरिक्त भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को गति देते हुए नमिता जी स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के प्रयासों में जुटी रहती हैं. पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अंतर्गत नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण के साथ साथ वें अन्य सामाजिक कार्यों में भी तत्परता से जुड़ी रहती हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय –
नमिता जी का मानना है कि यदि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है तो भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कन्या भ्रूणहत्या जैसी समस्याओं से एकजुट होकर लड़ना होगा. इसके अतिरिक्त शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के साथ ही सभी को समान शिक्षा की अवसर देने भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उनके अनुसार यदि सबका समान विकास किया जाये तो भारत अवश्य ही प्रगति की ओर उन्मुख होगा.