नाम : नईमुल हसन
पद : विधायक (सपा)
नूरपुर विधानसभा, बिजनौर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184843
नईमुल हसन बिजनौर जिले की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक के पद पर कार्य कर रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. उन्होंने नूरपुर के पूर्व विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान के सड़क हादसे में निधन होने के पश्चात हुए उपचुनाव में राजनीतिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की.

वर्ष 2017 में नूरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट प्राप्त कर उन्होंने विधानसभा के चुनाव में भागीदारी ली, जिसमें भाजपा के लोकेंद्र चौहान ने उन्हें 12,000 से ज्यादा वोटों से हराया. इस चुनाव में लोकेंद्र सिंह को 79,000 वोट मिले और नईमुल हसन को 66,439 वोट प्राप्त हुए.

नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अवनि सिंह को 6 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. गौरतलब है कि नूरपुर में भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के देहांत के कारण उपचुनाव कराए गए थे. जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं प्रचार किया.

भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सबसे ज्यादा मजबूत सीट मानी जाती रही है, जिसका कारण यहां भाजपा के प्रत्याशियों की ही जीत होना रहा है. नईमुल हसन ने पहली बार समाजवादी पार्टी से चुनाव में सफलता प्राप्त की है. इससे पूर्व भी उन्होंने चुनाव में भागीदारी ली परन्तु उन्हें लोकेंद्र सिंह चौहान से हारना पड़ा.

नूरपुर क्षेत्र से विधायक नईमुल हसन दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं. वह 2000 में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे है. उन्होंने छात्र राजनीति से ही अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कर दी थी.

वर्ष 2012 में भी उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट से विधानसभा चुनाव में भागीदारी ली परन्तु उन्हें लोकेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा असफलता प्राप्त हुई. वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. उनकी पत्नी भी स्योहारा से नगर पालिका चेयरमैन रह चुकी है.

गौरतलब है कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 24वें स्थान पर आती है. बिजनौर जिले के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र नगीना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है तथा यह अनारक्षित सीट है.

वर्ष 1964 के परिसीमन में यह विधानसभा सीट अस्तित्व में आई और 1967 में यहां पहली बार चुनाव सम्पन्न हुए फिर वर्ष 1976 के परिसीमन के समय इस सीट को समाप्त कर दिया गया. वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद इस विधानसभा सीट को 24वा स्थान प्राप्त है.

tag on profile.





